राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
मृतक स्मित पटेल तबीबी बनने वाला था ।

गुजरात राज्य के साबरकांठा जिल्ले के इडर स्थित तबीबी डॉक्टर जे एम पटेल के पुत्र स्मित जे पटेल का बुधवार के दिन छत्तीसगढ़ में एक गमखार अकस्मात में देहांत हो गया ए समाचार मिलते ही तबीबी के परिवार शोक की लगनी में आ गया। पूरे इडर के तबीबी परिवार उनके घर पहुंचे और तबीबी के साथ पूरा इलाका इस नवयुवक स्मित पटेल का अकस्मात में देहांत का समाचार सुनते ही लग्नी के साथ आंख में आंसू भर आए है। सब के जुबान पे एक ही बात थी की भगवान तबीबी के परिवार पे आई ये मुसीबत से जूझने की हिम्मत दे।