गौरव चंद्राकर महासमुंद
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ प्राथमिक शाला सलिहाभाठा में शाला प्रवेशोत्सव मनाया गया। इस मौके पर नवप्रवेशी बच्चों को पुष्पहार और तिलक लगाकर तथा मुंह मीठा कर स्वागत किया गया। कक्षा 1 में भर्ती होने वाले बच्चों के प्रवेश को यादगार बनाने व इसे स्मृति में संजोकर रखने के लिए बच्चों के अंगूठे के निशान से ड्राइंग शीट में आकर्षक आकृति बनाया गया, जिसे शाला के दीवार में लगाया गया। नए भर्ती होने वाले बच्चों ने माइक में बोलकर अपना परिचय भी दिए। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रधानपाठक योगेश निर्मलकर ने पालकों से बात करते हुए कहा कि घर में भी सीखने के अवसर देने के लिए सीखने-पढ़ने का कोना उपलब्ध कराते हुए कहानी, गीत आदि के माध्यम से सीखने के लिए प्रेरित करें।
इस अवसर पर शिक्षक रामेश्वर ढीढी और पुष्पलता पटेल ने अपनी बात रखते हुए पालकों से खेल-खेल में सीखने के लिए बेहतर माहौल बनाने में सहयोग की अपील की। न्योता भोज का भी आयोजन किया गया। उपस्थित पालकों ने भी बच्चों से बात करते हुए अच्छा व्यवहार सीखने पर बल दिया। इस अवसर पर smc अध्यक्ष पिरीतराम साहू, घांसु राम दीवान, पंचराम ध्रुव, संतुराम ध्रुव, दयालु राम ध्रुव, दुलारू राम यादव, भोजराम साहू, सुरेन्द्र सिन्हा, कृपाराम दीवान, गायत्री दीवान, हीराबाई साहू, बिसनी दीवान, हेमलता ध्रुव, हितेश दीवान, रामू ध्रुव, हेतराम ध्रुव, खिलेंद्र साहू, सुकदेव दीवान, नंदकुमार दीवान, गुलाब ध्रुव, NGO इंडिया कलेक्टिव से बलराम जलतारे उपस्थित थे।
फोटो