गौरव चंद्राकर महासमुंद
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/ऑल इंडिया कराटे चेम्पियनशिप का आयोजन विगत 22 से 23 जून तक लखीराम मेमोरियल हॉल बिलासपुर में केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू,पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल,विधायक सुशांत शुक्ला के आतिथ्य में सम्पन्न हुई उंक्त प्रतियोगिता शोतोकान कराटे छत्तीसगढ़ राज्यकराटे संघ सम्बद्ध छत्तीसगढ़ ओलम्पिक संघ के तत्वावधान में किया गया था,जिसमे राज्य कराटे संघ के अध्यक्ष शिहान वरुण पाण्डेय, महासचिव सेंसेई वीरेंद्र कुमार डडसेना, टेक्निकल डॉयरेक्टर अखिलेश आदित्य, कोषाध्यक्ष रूखमणी रानू, ऑफिशियल कुमार गौरव, ऑफिशियल वंशिका चौहान, के नेतृत्व में 125 महिला,पुरूष खिलाड़ियों के दल ने भाग लेकर काता,कुमिते के विभिन्न,आयु एवं वजन समूहो में महासमुंद जिले के खिलाड़ियों ने 24पदक जीतकर जिले एवं प्रदेश का नाम रोशन किए हैं,पदक विजेता की सूची महासमुंद से राजकुमार रोहिदास (कुमिते) सिल्वर मेडल,बसना से भवनी बेहेरा (काता) सिल्वर मेडल (कुमिते) सिल्वर मेडल, सना खान (कुमिते) सिल्वर मेडल, दिव्या यादव (काता) गोल्ड मेडल (कुमिते) सिल्वर मेडल, सिमरन चौहान (कुमिते) सिल्वर मेडल, रेशमा पटेल (कुमिते) सिल्वर मेडल,साहिल कुमार (कुमिते) ब्रॉन्ज मेडल, पिथौरा से सुरेश निषाद, पिथौरा रॉयल किड्स स्कूल नयापारा खुर्द से आदेश तिवारी (कुमिते) ब्रॉन्ज मेडल, गेवेश पटेल (कुमिते) सिल्वर मेडल, सक्षम सिंहा (कुमिते) गोल्ड मेडल, प्रत्युष तिवारी (कुमिते) गोल्ड मेडल, कावेरी यादव (कुमिते) सिल्वर मेडल, विशेष बाजपेई (कुमिते) सिल्वर मेडल, मन्नत गुप्ता (कुमिते) सिल्वर मेडल, मुदिता सिंहा (कुमिते) सिल्वर मेडल, श्रीजेता बाजपेई (कुमिते) सिल्वर मेडल है, इसके साथ ही रॉयल किड्स स्कूल के प्राचार्य श्री मति सुरेखा अवस्थी, मोहम्मद सिराज वी दिलीप निषाद ने पूरे टीम को हार्दिक बधाई दी। उक्ताशय की जानकारी राज्य कराते संघ USK छग के महासचिव विरेन्द्र कुमार डडसेना के द्वारा दिया गया ।
फोटो