24 जुन को रानी दुर्गावती बलिदान दिवस, 09 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस पर सामाजिक जनों की रैली निकालकर मनाने का निर्णय लिया गया
उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) आदिवासी धुर्वे गोंड समाज और एवं गोंडवाना विकास समिति के वरिष्ठ कार्यकारिणी का गठन एवं युवा प्रभाग कार्यकारिणी का गठन कल दिनांक 23 जुन 2024 दिन रविवार को बुढादेव मंदिर परिसर उतई में संपन्न हुआ जिसमें चुनाव अधिकारी के रूप में मुंडा परिक्षेत्र के तहसील अध्यक्ष चुरामन कतलम, मुडादार हरिशंकर ठाकुर ,अमर सिंह ठाकुर, रामदयाल ठाकुर ,ठाकुर राम छेदैया , की सानिध्य में शांतिपूर्ण और सर्वसम्मति चुनाव संपन्न किया गया। जिसमें सर्व सहमति से गोंडवाना विकास समिति के वरिष्ठ कार्यकारी अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम को पुनः अध्यक्ष बनाया गया और इस दौरान सम्मानित सभी गोंडवाना समाज के वरिष्ठ जन ,महिला ,मातृत्व शक्ति ,युवा शक्ति ,और कन्या शक्ति सभी उपस्थित थे यह कार्यकाल 3 वर्ष का त्रिवर्षीय कार्यकाल है और इसके पश्चात चुनाव संपूर्ण होने के पश्चात 24 तारीख को सुबह 10:00 बजे रानी दुर्गावती बलिदान दिवस बुढादेव मंदिर में मनाया जाएगा ,और साथ ही 9 अगस्त को विश्व आदीवासी मनाने की रूपरेखा तैयार किया गया जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी विश्व आदीवासी दिवस पर नगर भ्रमण सदस्यों के द्वारा रैली निकाल कर इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समाज के सभी उपस्थित जनों ने संकल्प लिया । बैठक में कार्यकारणी के सदस्य और पदाधिकारी चुने गये नये कार्यकारणी और पदाधिकारी चयन होने पर गोंडवाना विकास समिति के अध्यक्ष बहादुर सिंह नेताम ने सभी को बधाई दी ।