( ट्रैक सीजी न्यूज / ब्लॉक प्रमुख / सचिन सिंह)
छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली भाग निकले हैं। घटनास्थल से विस्फोटक और नक्सलियों के अन्य सामान बरामद किये गये हैं। मामला भेज्जी थाना क्षेत्र का है।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एलाड़मड़गु इलाके में नक्सली मौजूद हैं। जिसके बाद DRG और CRPF के जवानों को मौके के लिए निकाला गया था। बताया जा रहा है कि, जब जवान इस इलाके के जंगल में पहुंचे, तो यहां नक्सलियों ने जवानों को देख गोलीबारी शुरू कर दी थी। जिसके बाद जवानों ने भी मोर्चा संभाला।
नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया। दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक गोलीबारी हुई। हालांकि जवानों को भारी पड़ता देख नक्सली मौके से भाग निकले। मुठभेड़ रुकने के बाद जवानों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इस दौरान जवानों ने घटनास्थल से विस्फोटक सामग्री समेत भारी तादाद में नक्सलियों के दैनिक उपयोग के सामान बरामद किए हैं।
जिसमें बोल्ट एक्शन राइफल 1 नग, सिंगल शार्ट राइफल 1, देशी कट्टा 1 नग, ग्रेनेड 2 नग, एके- 47 मैग्जीन 3 नग, बीजीएल सेल 4, डेटोनेटर 4 नग, एके-47 का राउण्ड 19 नग, एसएलआर 7.62 का राउण्ड 18 नग, इन्सास 5.56 खाली, केश 4 नग, जिलेटिन स्टीक 1 नग समेत कई सामान शामिल है।