पिडिलाइट ने फेविक्रिएट आइडिया लैब्स 2024 के कार्यक्रम में हुई चयनित
अमृता ने खूबसूरत 4 फुट बांके बिहारी की पेंटिंग बना कर कार्यक्रम में शामिल हुई थी
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/पुरे भारत वर्ष में लगभग 1.5 लाख से भी ज्यादा फाइन आर्टिस्ट है पिडीलाइट कंपनी के जिसमे से सिर्फ 90 लोगो का ही चयन हुआ था. जिसमे हमारे छत्तीसगढ़ के पिथौरा नगर से श्रीमती अमृता गौरव श्रीवास्तव है इसका आयोजन भारत के नामी fevicryl पिडीलाइट इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड मुंबई के द्वारा आयोजित कार्यक्रम AIM 2024 किया गया था. जिसमे अमृता श्रीवास्तव ने बहुत खूबसूरत बांके बिहारी पेंटिंग बना कर लेकर गई थीं जो लगभग 4 फुट की थीं उस पेंटिंग को देख़ पुरे भारत वर्ष के सभी आर्टिस्टो ने खूब सराहा. इस उपलब्धि के लिये पिथौरा नगर के सभी लोगो ने उनको बधाई और शुभकामनायें दी. श्रीमती श्रीवास्तव पिथौरा में अपने घर पर व स्कूल कॉलेज में भी सैकड़ो बच्चों को पेंटिंग की बारीकीया सिखाती है इनकी संस्थान का नाम * मांतृ कला निकेतन* है जो की “प्राचीन कला केंद्र चंडीगढ़ “से एफिलेटेड संस्था है ,अमृता श्रीवास्तव ने सैकड़ो स्कूल और कॉलेज में पेंटिंग की मुफ्त क्लास भी लीं है और छात्रों को पेंटिंग के लिये प्रेरित की है नगर के गवर्नमेंट स्कूल, कॉलेज के दीवारों पर हमारे छत्तीसगढ़ के ट्राइबल आर्ट को बहुत खूबसूरती से छात्रों को प्रेरित करते हुए बनाया है श्रीमती अमृता गौरव श्रीवास्तव पिथौरा नगर के प्रसिद्ध डॉ जोगीलाल श्रीवास्तव की पुत्र वधू है. शुरू से ही इनकी रूचि पेंटिंग और कला के छेत्र में रहा है जिसका परिणाम स्वरुप आज वो पुरे भारत में 90 लोगो के चयन में अपना स्थान बना पायी है. और छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले में एकमात्र इन्ही का चयन होना ना की पिथौरा के लिये गर्व की बात है बल्कि पुरे महासमुंद जिले के लिये गौरव की बात है।
फोटो