राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
जिला पंचायत साबरकांठा एवं रोटरी क्लब की संयुक्त पहल से आयोजित हुआ पोलियो उन्मूलन अभियान
साबरकांठा जिला पंचायत और रोटरी क्लब की संयुक्त पहल पर शहरी स्वास्थ्य केंद्र हिम्मतनगर में पोलियो अभियान का उद्घाटन करते हुए जिला कलेक्टर नैमेश दवे ने अभियान की शुरुआत बच्चों को पल्स पोलियो की दो बूंदें पिलाकर की गई।
साबरकांठा जिले में पोलियो टीकाकरण अभियान 23/06/2024 के आईपीपीआई कार्यक्रम में जिले में कुल 8 तालुका स्वास्थ्य कार्यालयों, 49 पी.ए. केंद्रों और शहरी स्वास्थ्य केंद्रों के माध्यम से कुल 892 पोलियो टीकाकरण बूथ और 42 पारगमन बिंदु और 13 मोबाइल टीमें बनाने की योजना है 5 वर्ष तक की आयु के 1,79,860 बच्चों को पोलियो विरोधी टीके से सुरक्षित करना। पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत 23 से 25 जून 2024 की अवधि में साबरकांठा जिले में नवजात से लेकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.
सम्पूर्ण कार्यक्रम में 892 पोलियो बूथ एवं 1788 टीमों के माध्यम से घर-घर जाकर पोलियो टीकाकरण कार्य करने हेतु 3548 स्वास्थ्य कर्मियों एवं स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित किया गया है।
पूरे जिले में पोलियो टीकाकरण अभियान की देखरेख एवं निगरानी के लिए संपर्क अधिकारी एवं 185 पर्यवेक्षकों की व्यवस्था की गई है।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिला समाहर्ता ने सभी से मिलकर कार्य करने का अनुरोध किया है, ताकि जिले का 0 से 5 वर्ष तक का कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे.
मुख्य जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुतरिया, शिशु रोग विशेषज्ञ। गोपलानी, तालुका स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. राजेश पटेल, रोटरी क्लब के अध्यक्ष रमेश पटेल एवं सदस्यगण सहित बड़ी संख्या में बच्चे एवं अभिभावक उपस्थित थे।