महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/स्वच्छ व रिनेबल ऊर्जा व विद्युत बचत को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बलौदा बाजार जिले के रिकोकला ग्राम में सिटीजन कंज्यूमर एंड सिविक एक्शन ग्रुप (सीएजी) चेन्नई व अनमोल फाउंडेशन रायपुर के संयुक्त तत्वावधान में विद्युत फोरम का एक दिवसीय बैठक का आयोजन किया गया । जिसमे 35 लोग शामिल हुए ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सामाजिक कार्यकर्ता डॉ सुरेश शुक्ला जी ने कार्यक्रम आयोजन के उद्देश्य के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों का परिचय कराया । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अनमोल फाउंडेशन के निदेशक संजय शर्मा जी ने सीएजी के के बारे में विस्तार से बताते हुए जानकारी दी कि सीएजी का कार्यालय चेन्नई में है तथा उपभोक्ताओं के अधिकारों के हितार्थ कार्य करता है। इलेक्क्ट्रिसिटी उपभोक्ताओं को जागरूक करने हेतु यह परियोजना6 राज्यों में सीएजी द्वारा संचालित की जा रही है । जिसमे एक छत्तीसगढ़ भी है । छत्तीसगढ़ में अनमोल फाउंडेशन के साथ मिलकर यह कार्यक्रम किया जा रहा है ।
विद्युत बचत करने के सम्बंध में बताते हुए जानकारी दी कि किस तरह से आजकल 3 स्टार 5 स्टार रेटिंग वाले उपकरण बाजार में आ रहे है उनमें कौन सा उपकरण विद्युत बचत करता है । उसका उपयोग करने की सलाह दी । विद्युत से सम्बंधित शिकायते व उनके निराकरण के लिए उपभोक्ता फोरम व विद्युत नियामक आयोग के सम्बंध में बताया ।
इलेक्क्ट्रिसिटी इंजीनियरिंग दीपक साहू ने बताया कि विद्युत विभाग से कनेक्शन कैसे पाप्त होते है बिजली बिल में छूट व उसके ट्रेरिफ प्लान के सम्बंध में जानकारी दी ।
अंत मे डॉ. शुक्ला द्वारा सभी अतिथियों व प्रतिभागियों का धन्यवाद ज्ञापन किया गया ।
फोटो