•योग ऐसा सशक्त माध्यम है, जिससे शारीरिक और बौद्धिक विकास सम्भव है – डॉ.ओ.पी.परगनिहा.
पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केंद्र मर्रा में आज 10वाँ अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया! जिसका मुख्य थीम “स्वयं और समाज के लिए योग”है !
कार्यक्रम में मुख्यअतिथि योगाचार्य तुलाराम वर्मा एवं लाला राम वर्मा रहें!
कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ भारती के तैलचित्र पर पूजा अर्चना कर किया गया! तत्पश्चात महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. ओ.पी.परगनिहा ने योग की महत्ता को बताते हुऐ कहा की 21 जून वह दिवस है, इस दिन भारतीय संस्कृति की पहल को पूरे दुनिया ने अंगीकार किया। आज का दिन वैज्ञानिक तथा भुगौलिक दृष्टि कोण से भी आज का दिन बहुत ही महत्व का दिन है क्यूंकि आज 21जून सबसे बड़ा दिन है! अंतराष्ट्रीय योग दिवस की आप सभी को शुभकामनायें देता हूँ!
उन्होंने कहा कि यह परंपरा प्रतिवर्ष आगे बढ़ते रहे।
•योग ऐसा सशक्त माध्यम है, जिससे शारीरिक और बौद्धिक विकास सम्भव है -डॉ.परगनिहा
योग ऐसा सशक्त माध्यम है जिससे शारीरिक, बौद्धिक विकास संभव है। महाविद्यालय के बच्चे आज से योग को अपने जीवन का हिस्सा बनाकर नित रोजाना योग करें! जिससे बच्चों में बौद्धिक के साथ शरीर स्वस्थ रहेंगे! चुंकि समय गुजर जाने पश्चात सम्भव नहि हो पाता!
महाविद्यालय में योग वाटिका का शुभारम्भ: नित रोजाना योग गुरु के द्वारा कराया जायेगा योग अभ्यास,,
मौके पर अधिष्ठाता डॉ.परगनिहा ने बताया की आज के परिवेश में बच्चों में नैतिक शिक्षा एवं बौद्धिक शिक्षा की आवश्यकता है जिसके चलते महाविद्यालय में योग वाटिका का शुभारम्भ की घोषणा किया! जिसमें प्रतिदिन सुबह 7-8 बजे योग अभ्यास योग गुरु तुलाराम वर्मा तथा लालाराम वर्मा के द्वारा कराया जायेगा! जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापक, कर्मचारी,बच्चे तथा ग्रामीण इस योग वाटिका का लाभ ले सकेंगे!
कार्यक्रम का संचालन योग प्रभारी डॉ नितिन कुमार तुर्रे ने किया! उन्होंने बताया की कृषि महाविद्यालय मर्रा में योग वाटिका पहल का शुभारम्भ करने जा रहें है जिसमें महाविद्यालय के बच्चों के साथ संस्था के प्रध्यापकों तथा कर्मचारियों की सहभागिता एवं सहयोग जरूरी है!
इस अवसर पर योग गुरु तुलाराम वर्मा के द्वारा योग अभ्यास किया गया जिसमें योग प्रशिक्षक लाला राम वर्मा एवं उनके टीम के द्वारा किया गया!
महाविद्यालय के अधिष्ठाता के द्वारा योग गुरु तुलाराम वर्मा तथा लाला राम वर्मा कों श्रीफल तथा सॉल से सम्मान किया गया!
कार्यक्रम का आभार डॉ सुशीला ने किया
इस अवसर पर डॉ.दीपिका देवदास,डॉ.रुथ एलिजाबेथ ईक्का,इंज.किपु किरण महिलाँग,श्री लुकेशकुमार महानंद,श्री प्रवीण कुमार साहू, श्रीमती गीतिका पीयूष, श्रीमती खिलेश्वरी साहू, डॉ. प्रशांत बिझेकर,डॉ.ओमवीर सिंह रघुवंशी,श्री तरुण कुमार चंद्राकर,श्री बीरबल नाग,बिसाहू राम चंदन, सहित ग्रामीण एवं संस्थान के बच्चे बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।