ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
जरखान
भोपालपटनम 19 जून। भोपालपटनम तहसील ग्राम गोटाईगुड़ा के भू स्वामी शुक्राबाई वासम गरीब किसान है।जो अपने तीन एकड़ खेती किसानी करने के लिए लेप्स भोपालपटनम के सी सी कृषि ऋण सत्र 2022 में ली है। और उस ऋण को चुका भी दी है। सत्र 2023 में कृषक वासम सुकराबाई के नाम से लेप्स प्रबंधक एवं कर्मचारी मनोज जवां के द्वारा फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर केसीसी कृषि ऋण 70000 हजार रुपए निकाल कर पैसा आहरित किया है। किसान को जब पता चला की किसान अपने खाते में जमा कुछ राशि निकालने बैंक गई तो उसे पता चला की उसके नाम से सत्र 2023 का के सी सी कृषि ऋण 70000 रूपये बैक से लेना बताया गया है। जबकि किसान का कहना है कि सत्र 2023 में कृषि ऋण के लिए किसी प्रकार का आवेदन ही नहीं किया है।। तो कृषक के नाम से ऋण कैसा निकला जब किसान इस विषय के बारे में लेप्स प्रबंधक एवं कर्मचारियों से पूछने पर उन्होंने टोल मोल जवाब देकर गुमराह किया। जिसे लेकर वासम शुक्राबाई ने लैंप्स प्रबंधक एवं जवां मनोज के नाम पर पुलिस थाना में दिनांक 24/04/2024 को रिपोर्ट दर्ज कराई, और मामले की निष्पक्ष जांच हेतु जिला कलेक्टर को दिनांक 26/04/2024 को शिकायत की और अनुविभागी अधिकारी (राजस्व) भोपालपटनम को भी दिनाँक 29/04/2024 शिकायत दर्ज की। पीड़ित किसान का कहना है कि बैंक मैनेजर ने भी अपने खाते का स्टेटमेंट देने के लिए भी इंकार कर दिया है ।जिससे पता चलता है कि दाल में कुछ काला है यह पूरे मामले में लैंप्स प्रबंधन कर्मचारियों सहित जिला सहकारी बैंक के अधिकारी का भी संलिप्त हो सकता है ।दिनांक 18 /6./2024 को इस मामले की जांच हेतु अनुविभागी अधिकारी राजस्व कार्यालय में पीड़ित किसान को जांच हेतु बयान प्रस्तुत करने के लिए बुलाया गया है। पीड़ित शुक्राबाई अशिक्षित वृद्ध महिला होने के कारण उनके छोटे पुत्र के साथ कार्यालय पहुंची तो कार्यालय में उपस्थित अनु विभाग की अधिकारी ( राजस्व )ने उस महिला से कोरे कागज में( थम) अंगूठा ले लिया है। जिसे देख उनके पुत्र इसका विरोध किया तो कहा गया है कि मामले की जांच के लिए यह अंगूठा लिया गया है। कार्यालय में इस प्रकार से अशिक्षित लोगों के साथ सफेद कागज में अंगूठा( थम) लेना अपराध की श्रेणी में आता है एक जिम्मेदार अधिकारी गरीब किसान को न्याय दिलाने के बाजाय लेप्स के कर्मचारियों को बचाने का काम कर रहे है।जिससे पता चलता है कि अनुविभागी कार्यालय राजस्व कर्मचारी का भी संलिप्त हो सकता है। यह जांच प्रतिवेदन को लेप्स के कर्मचारी के पक्ष में करने के प्रयास किया जा रहा है । पीडित पक्ष किसान शुक्राबाई को दफ्तरों में दर दर फरियाद करने के बाद भी न्याय नहीं मिला तो उन्होंने दिनांक 18/ 6/ 2024 को इस मामले को लेकर भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री बिलाल खान एवं जिला महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष जया चिडेम ने स्थानीय पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कहा है कि इस पूरे मामले में लैंप्स प्रबंधक एवं लैंप्स कर्मचारी मनोज जावा की बहुत बड़ा संलिप्त है कृषक के द्वारा कृषि ऋण के लिए आवेदन ही नहीं किया गया तो सत्र 2023 का के सी सी कृषि ऋण 70000 रुपया उनके नाम से कैसा निकाला गया। यह एक सोचनीय बात है पिछले दो माह से पुलिस थाना में भी आवेदन किया गया लेकिन आज पर्यंत तक वासम शुक्राबाई को सही न्याय नहीं मिला । यह प्रशासनिक हमला की तरफ से लैंप्स के कर्मचारियों को बचाने के पक्ष में मामले को दबाया जा रहा है। लेप्स प्रबंधक एवं मनोज जवा ने फर्जी दस्तावेज प्रस्तुत कर सत्र 2023 का के सी सी कृषि ऋण वासम शुक्रबाई के नाम से ₹70000 निकाल लिया । हम भाजपा इकाई भोपालपटनम पीड़ित पक्ष को न्याय दिलाने के लिए जमीन की लड़ाई लड़ेंगे और भाजपा के पूर्व वन मंत्री महेश गागड़ा के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय तक पहुंच कर इस मामले का निष्पक्ष जांच करवाकर गरीब किसान को उचित न्याय दिलाने का प्रयास करेगें ।इस प्रेस वार्ता में भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारी कार्यकर्ता पीड़ित किसान के परिवार जन मौजूद रहे हैं।