महासमुन्द ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर द्वारा दिनांक 08.06.2024 से दिनांक 12.06.2024 तक डा.सोमनाथ यादव राज्य मुख्य आयुक्त एवं कैलाश सोनी राज्य सचिव, भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में ट्रेनर मीट का आयोजन वाराणसी (बनारस)एवं अयोध्या धाम के लिए किया गया था। जिसमें राज्य भर 40 प्रतिभागी एवं महासमुन्द जिले के पांच प्रतिभागी सम्मिलित हुए। महासमुन्द के प्रतिभागियों में रामकुमार साहू,जिला सचिव, संतोष कुमार साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट, राजीव कुमार तिवारी,झनेश कुमार साहू स्काउटर द्वय, एवं सुश्री लीलिमा साहू जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सम्मिलित हुए। प्रथम दिनांक 08.06.2024 को दुर्ग से स्लीपर बस द्वारा रायपुर, बिलासपुर होते हुए 11.00बजे रतनपुर में महामाया देवी का दर्शन पश्चात आगे बढ़े और दूसरे दिवस दिनांक 09.062024 को प्रातः 8.00बजे वाराणसी पहुंचे। वहां साह लाज एवं रेस्टोरेंट में रुकने के पश्चात दैनिक कार्य निवृत्ति एवं स्नान करके व चाय नाश्ता करके हम सब विश्वनाथ महादेव का दर्शन हेतु लाइन में खड़े हो कर 11.00 से 12.30बजे तक दर्शन पश्चात अन्नपूर्णा देवी मंदिर,काल भैरव मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर, त्रिदेव मंदिर एवं शक्ति रुपेण मां दुर्गा जी का दर्शन पश्चात गंगा घाट दशाश्वमेध घाट में संध्या 6.00बजे से रात्रि 8.00 तक गंगा आरती में शामिल हुए।हमारे राज्य मुख्य आयुक्त डा.सोमनाथ यादव एवं कैलाश सोनी राज्य सचिव के प्रयास से हम सभी प्रतिभागियों का सौभाग्य था कि बिलकुल सामने बैठ कर सारे लोग गंगा आरती में शामिल हुए , जिसमें राज्य मुख्य आयुक्त महोदय का परिवार भी सम्मिलित हुए। दिनांक 10.06.2024 को तीसरे दिन प्रातः 5.30 बजे गंगा घाट दशाश्वमेध घाट में जाकर प्रातः 6.00से 8.00तक स्वच्छता व साफ सफाई अभियान में भाग लेकर वहां भारत विभिन्न राज्यों से आए दर्शनार्थियों के लिए हम मिशाल बने और हमारी हमारी सेवा कार्य की भूरि भूरि प्रशंसा हुई।8.00 से 10.00 के बीच हम सबने नौकायन करके घाट उस पार जाकर पवित्र गंगा स्नान किए इसके पश्चात स्थानीय बाजार घूमने फिरने के पश्चात स्काउट्स एवं गाइड्स गतिविधियों से संबंधित माइक्रो टीचिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें डा.सोमनाथ यादव की अध्यक्षता एवं उनके दो मित्र जो साहित्यिक एवं सांस्कृतिक के क्षेत्र में राष्ट्रीय स्तर के प्रतिभाशाली डा.मन्नू यादव एवं पाठक जी,उनके मित्र द्वय को विशिष्ट अतिथि के रूप में बुलाकर उन्हें मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया और उसके उद्बोधन से हम सब बहुत प्रभावित हुए।
दिनांक 11.06.2024 चौथे दिवस को सुबह 7.00 बजे अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए और वहां संध्या 7.00पहुंचे । कावेरी लाज एवं रेस्टोरेंट में रुकने के पश्चात रात्रि 8.30 बजे राम लला का दर्शन करने हेतु लाइन नंबर लगायें। रात्रि 8.30 से 10.00 तक राम लला का दर्शन प्राप्त करने पश्चात हम हनुमान गढ़ी भक्त हनुमान जी का दर्शन हेतु लाइन लगाए, मंगलवार बजरंग बली का वार होने और ज्येष्ठ मास के शुभ बड़े दिन होने के कारण बहुत भीड़ थी,तब भी एक घंटे इंतजार पश्चात दर्शन हो गया। चौथे दिवस दिनांक 11.06.2024 को प्रातः 5.00जागरण पश्चात पवित्र सरयू नदी स्नान व नौकायन का आनंद लिए व स्वच्छता अभियान हेतु साफ सफाई करके सेवा कार्य किए। प्रातः 10.30बजे सामान व लगेज लेकर वापसी के लिए रवाना हुए। संध्या 7.00बजे से रात्रि 9.00 बजे तक रास्ते में विन्ध्वासिनी नगर सुल्तानपुर जिला में स्थित मां शक्ति रुपेण विन्ध्वासिनी देवी का दर्शन करके मंदिर प्रांगण का स्वच्छता अभियान के अंतर्गत साफ सफाई करके वापसी हेतु प्रस्थान किये ।पांचवें दिन दिनांक 13.062024 को सभी प्रतिभागी संध्या 3.30 बजे वापस रायपुर पहुंच गए।यह भारत स्काउट्स एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ राज्य मुख्यालय रायपुर का बहुत सफल व प्रेरणादायक कार्यक्रम रहा। जिसमें हम सबने स्वच्छता,साफ सफाई, भाईचारा, सद्भावना, समर्पण, सहयोग और देशप्रेम की भावना का प्रचार प्रसार किये और छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक विरासत को वहां तक पहुंचने का भरसक प्रयास किये।इस कार्यक्रम को सफल बनाने में डा.सोमनाथ यादव, राज्य मुख्य आयुक्त, कैलाश सोनी राज्य सचिव,टी.के.एस.परिहार राज्य प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट,सी.एल.चन्द्राकर राज्य संगठन आयुक्त स्काउट, सरिता पांडे राज्य प्रशिक्षण आयुक्त गाइड, सीमा साहू संयुक्त राज्य सचिव एवं मृत्युंजय शुक्ला कार्यक्रम संयोजक का विशेष योगदान रहा।इस उपलब्धि के लिए दाउलाल चन्द्राकर जिला अध्यक्ष,येतराम साहू जिला मुख्य आयुक्त, लक्ष्मण पटेल, संजय शर्मा, जय पवार,ऐश्वर्या तिवारी,डा.मंजू शर्मा, धर्मशिला दास जिला उपाध्यक्ष गण,एम.आर.सावंत जिला आयुक्त स्काउट एवं जिला शिक्षा अधिकारी महासमुन्द,अमी रुपस जिला आयुक्त गाइड, सतीश नायर, नंदकिशोर सिन्हा सहायक संचालक द्वय, अंजली बरमाल सेक्सन प्रभारी,जिला आजीवन सदस्य प्रतिनिधि गण, समस्त वि.खं.अध्यक्ष गण समस्त सहायक जिला आयुक्त एवं विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गण , चन्द्रकान्ता ठाकुर जिला संयुक्त सचिव,तुलेन्द्र सागर जिला सह सचिव, सुशील शर्मा जिला कोषाध्यक्ष, प्रमोद कन्नौजे जिला मीडिया प्रभारी, लता वैष्णव, शेष नारायण साहू, रामकुमार नायक, विवेकानंद दास, हेमन्त कुमार चौधरी वि.खं.सचिव गण ,सुरेन्द्र मानिकपुरी, शैलेन्द्र कुमार नायक,गिरीश पाढ़ी, पूर्णानंद मिश्रा, भीमसेन चन्द्राकर ,हिरेन्द्र कुमार साहू वरिष्ठ स्काउटर्स व गाइडर्स हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित किया है।
फोटो