ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
असमर्थता के चलते आवास की राशि शासन को वापस करने का कर रहे थे विचार, अब पक्का आवास देख हुए भावुक
जिला सीईओ श्री हेमंत रमेश नंदनवार ने 2 माह पूर्व विजिट कर बरसात के पूर्व आवास पूर्ण करने दिए थे निर्देश
रोजगार सहायक सुरेंद्र कोड़े के हाथो फीता कटवा दंपति को कराया गृह प्रवेश
बीजापुर _ 13 जून 2024 – ग्राम पंचायत तमलापल्ली के 60 वर्षीय बुजर्ग एवं बीमार हितग्राही पारेंट हन्मैया को वर्ष 2022-23 में प्रधानमंत्री आवास तो स्वीकृत हो गया था किंतु घर में कोई काम में हाथ बटाने वाला नहीं होने के चलते आवास नहीं बनवा पा रहे थे ।
जिसके कारण पारेंट हन्मैया झोपड़ी में रहने को मजबूर तो थे ही साथ ही उनके मन में विचार आता कि उनका मकान बनाने सामान खरीदी और देख रेख कौन करेगा उससे अच्छा शासन की राशि वापस किया जाना ही ठीक रहेगा। 13 अप्रैल को निरीक्षण के दौरान जब यह जानकारी जिला पंचायत सीईओ हेमंत रमेश नंदनवार को पता चली तो बुजुर्ग दंपति के आवास को बरसात पूर्व अपनी निगरानी में बनवाने के लिए सचिव, रोजगार सहायक को निर्देशित किया। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय के मार्गदर्शन में जिला सीईओ नंदनवार ने गृह प्रवेश में पहुंचकर रोजगार सहायक सुरेंद्र कोड़े के हाथों आवास का फीता कटवा समय सीमा में कार्य पूर्ण करने उनकी पीठ थपथाई। पंचायत के इस संवेदनशील पहल के लिए सरपंच श्रीमती कमला पोटम, सचिव पी. सदानंदन कि प्रशंसा करते हुए शुभकामनाएं दी।
बुजुर्ग दंपति ने बताया कि वे गरीबी और बीमारी से आई शारीरिक दुर्बलता के कारण आवास नहीं बना पा रहे थे। हमारे आवास को पूर्ण करने में पंचायत सचिव और रोजगार सहायक ने कड़ी मेहनत की। आवास अब पूर्ण हो गया है जिसकी पूजा अर्चना कर गृह प्रवेश किए ताकि बरसात में भय मुक्त रह सके। पारेंट हन्मैया और उनकी पत्नी लक्ष्मी बाई की आंखों में गृह प्रवेश के अवसर पर खुशी के आंसू आ गए। उन्होंने प्रशासन की मदद और प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिलने पर शासन को धन्यवाद दिया। गांव में भी ग्रामीण भी प्रशासन की इस पहल की तारीफ कर रहे हैं।