(ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख)
आदिवासी नेता और चार बार के विधायक मोहन चरण माझी ने बुधवार को ओडिशा के पहले बीजेपी मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली. शपथ के बाद पहली कैबिनेट मीटिंग में ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने कहा कि जगन्नाथ पुरी मंदिर के चार प्रवेश द्वार गुरुवार (आज) को सभी मंत्रियों की उपस्थिति में खोले जाएंगे.पुरानी BJD सरकार ने तीन गेट बंद कर दिये थे जिससे श्रद्धालुओं को बेहद असुविधा होती थी।सभी गेट खोलने की पब्लिक डिमांड बहुत दिनों से चली आ रही थी जिसे सुना नहीं गया। पुरी श्रीजगन्नाथ मंदिर के लिए 500 करोड़ रुपये के कॉर्पस फंड को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी है.
इसके अलावा सीएम माझी ने कहा कि नई नीति के तहत किसानों को धान का एमएसपी 3100 रुपये प्रति क्विंटल दिया जाएगा. सुभद्रा योजना के लिए 100 दिन बाद नीति तैयार की जाएगी, जिसके तहत प्रत्येक महिला को 50,000 रुपए के नकद वाउचर दिए जाएंगे. इसके लिए विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि 100 दिनों के बाद इसे लागू करें.