भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) छत्तीसगढ़ में विश्व के अद्वितीय मां कौशल्या धाम के निर्माण की पूर्णता के लिए मंदिर संपर्क यात्रा चल रही है जिसमें छत्तीसगढ़ के प्रमुख संत रामबालक दास महात्यागी जी विभिन्न बैठकों एवं सभाओं का आयोजन कर रहे हैं इसी क्रम में इस्पात नगरी भिलाई के प्रगति भवन सिविक सेंटर में नगर के गणमान्य जनों की एक बैठक रखी गई बैठक में प्रमुख रूप से प्रसिद्ध उद्योगपति नरसिंह दास भूतड़ा,,राम जन्मोत्सव समिति के प्रमुख बुधन ठाकुर ,रघुनंदन उजाला, कमलेश साहू, संगीता राणा ,छाया सुब्रमण्यम ,रेखा बघेल, इनके अलावा विभिन्न उतई कोहका वेशालीनगर, मैत्रीकुंज, सुपेला, दुर्ग, के गणमान्यजन उपस्थित रहे इस बैठक में नरसिंह दास भूतड़ा जी ने अपने विचार रखते हुए कहा कि जल्द ही भिलाई नगर के विभिन्न क्षेत्रों में संत श्री राम बालक दास जी के सानिध्य में ,,एक शाम कौशल्या के नाम,, कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा राम जन्मोत्सव समिति के बुधन सिंह ठाकुर ने भी कहा कि मां कौशल्या का दिव्य मंदिर बहुत जल्दी बने इसके लिए राम जन्मोत्सव समिति भिलाई में सेवा देगी कार्यक्रम का संचालन पूर्णेन्दु तिवारी जी ने किया इस अवसर पर संत श्री ने समस्त भिलाई दुर्ग नगर वासियों को मां कौशल्या धाम में मुक्त हस्त से दान देने का आवाहन किया
Related Posts
Add A Comment