शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–प्रतापपुर में एक नवजात बच्ची लावारिस हालत में झाडिय़ों में पड़ी मिलने से सनसनी फैल गई है। बच्ची के शरीर को चीटियां नोच रही थीं। बच्ची के चिल्लाने की आवाज सुनकर पास के घर की ही एक महिला वहां पहुंची तो नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। उसने तत्काल बच्ची को गोद में उठाया और उसे सीने से लगाया। फिर उसे नजदीकी अस्पताल में लेकर पहुंची। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे सूरजपुर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। बच्ची को एसएनसीयू में रखा गया है। डॉक्टरों का कहना है कि बालिका स्वस्थ है। इधर पुलिस नवजात बच्ची को झाड़ी में फेंकने वाले की तलाश में जुट गई है।
सूरजपुर जिले के प्रतापपुर नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 10 निवासी प्रतिमा कश्यप सोमवार की सुबह करीब 4 बजे घर से बाहर निकली तो बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। उसने इधर-उधर देखा, लेकिन कोई दिखाई नहीं दिया। जब वह बच्चे के रोने की दिशा में गई तो झाडिय़ों में नवजात बच्ची पड़ी हुई थी।
उसे निर्दयी माता-पिता ने फेंक दिया था। बालिका के शरीर को चीटियां नोंच रही थी। इससे वह काफी रो रही थी। इसके बाद महिला ने उसे गोद में उठाया और सीने से लगाकर घर लाई। उसने यह जानकारी मोहल्लेवासियों को दी। देखते ही देखते काफी संख्या में लोग वहां पहुंच गए। लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बच्ची को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापपुर में भिजवाया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए उसे जिला अस्पताल सूरजपुर रेफर कर दिया। बच्ची को एसएनसीयू में रखा गया है। चिकित्सकों का कहना है कि बच्ची का स्वास्थ्य ठीक है। वह खतरे से बाहर है।
मामले की जांच में प्रतापपुर पुलिस जुट गई है। थाना प्रभारी लक्ष्मण सिंह का कहना है कि नवजात बच्ची को झाड़ी में किसने फेंका, इसकी जांच की जा रही है। वहीं आस-पास के निजी व शासकीय अस्पतालों में रविवार व सोमवार को किसकी डिलीवरी हुई है, इसकी जांच की जाएगी। वहीं प्रतापपुर बीएमओ विजय सिंह का कहना है कि बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है। उसे विशेष निगरानी में एसएनसीयू में रखा गया है।