ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
कलेक्टर जिला बीजापुर के निर्देशन में, तथा जिला शिक्षा शिक्षा अधिकारी जिला बीजापुर के मार्गदर्शन में विकासखंड भोपालपटनम में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम स्कूल भोपालपटनम के प्रांगण में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत मध्याह्न भोजन कार्यक्रम अंतर्गत समस्त महिला स्व सहायता समूहों एवं रसोईयों का कार्यशाला का आयोजन किया गया। उक्त कार्यशाला में किचन की साफ–सफाई, रसोइया को साफ सुथरा रहने, गुणवत्ता युक्त भोजन खिलाने, जिला से निर्धारित मीनू के अनुरूप भोजन खिलाने, समूह को शाला में सहयोग करने, किचन गार्डन का निर्माण करने, के संबंध में विस्तृत रूप से चर्चा की गई।
जिला प्रशासन के द्वारा चलाए जा रहे स्कूल वेंडे वर्राट पण्डुम, के सम्बंध में समूह के सदस्यों तथा रसोईयों के द्वारा अभियान में सहयोग करने विनती किए जाने पर सभी ने सहयोग करने संकल्प लिया। इस अवसर पर विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कुड़ेम ने गुणवत्ता युक्त मध्यान्ह भोजन खिलाने कहा, उन्होंने समूह की समस्या तथा रसोईयों की समस्या को जाना और तत्काल समस्या का समाधान किया गया। विकासखंड शिक्षा अधिकारी प्रवीण लाल कुड़ेम प्रभार लेने के बाद से ही शिक्षा की गुणवत्ता सुधारने, शालाओं की स्थिति में सुधार करने तथा पूरे विकासखंड में शैक्षणिक माहौल तैयार करने की दिशा में शैक्षणिक सत्र की शुरूआत से ही प्रयासरत हैं। इस कार्यशाला के अंत में कलेक्टर जिला बीजापुर के अभिभावकों के नाम संदेश को पढ़कर सुनाया गया।इस अवसर पर यालम अनुबाई जनपद सदस्य, अनीता यालम सरपंच बारेगुड़ा, श्रीनिवास एटला एपीसी बीजापुर, यालम शंकर बीआरसी, अंगद राव चिंतुर सीएसी, अरब खान सीएसी, शेख मकबूल सीएसी, हरीश उप्पल सीएसी, समस्त प्रधान अध्यापक, महिला स्व सहायता समूह के सदस्य, एवं रसोइया उपस्थित रहे।