पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
भुरकोनी हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राथमिक शाला के शिक्षकों का चार दिवसीय बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्रशिक्षण आयोजित किया गया । प्रशिक्षण का शुभारंभ एस एस ठाकुर प्रचार्य के मुख्य अतिथि व वरिष्ठ व्यख्याता हीरा लाल साहू जॉन प्रभारी कौतुक पटेल के विशिष्ट अतिथि व मास्टर ट्रेनर गंगा चौहान ,प्रदीप पटेल के उपस्थिति में हुआ । प्रशिक्षण प्रभारी कौतुक पटेल ने बताया कि बुनियादी साक्षरता व संख्या ज्ञान प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य कक्षा 3री तक के सभी बच्चों को गणित व भाषा की चारो संक्रिया अनिवार्य रूप से आना चाहिये ।शिक्षा खेल खेल में रुचिकर व बाल केंद्रित हो। पटेल ने बताया कि भुरकोणी जॉन में 12 संकुल अरंड ,कौहाकूड़ा सोनासिल्ली ,घोच भुरकोणी ,बढ़ा इपाली कोल्दा बेल्डीह बुंदेली सुखीपाली चिखली व ठाकुरदिया खुर्द संकुल के 64 शिक्षक भाग ले रहे है । प्रशिक्षण में लाभों राम ठाकुर ,धनिरामसीदार ,नितेश साहू देवी सिंह ठाकुर ,चंरकान्ति ठाकुर ,रूपेन्द्री प्रधान रेहाना बनो गंगा पैकरा मनीषा पटेल प्रभा किरण आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
फोटो