शशी रंजन सिंह
सूरजपुर (ट्रैक सी.जी. जिला ब्यूरो चीफ) :–छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में 2 हाथियों की लड़ाई के बाद करंट की चपेट में आकर एक हाथी की मौत हो गई। हाथियों की लड़ाई में एक हाथी पास गड़े हाई टेंशन लाइन के पोल से टकरा गया। तार टूटने से एक हाथी की मौत हो गई। पूरा मामला सूरजपुर वन परिक्षेत्र अंतर्गत अखोराकला जंगल के पास का है।वन विभाग की जांच में बिजली खंभे बिना कांक्रीट के गाड़े हुए मिले। वन विभाग ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही करते हुए पीओआर किया है। कार्रवाई के लिए प्रतिवेदन अधिकारियों को भेजा गया है।जानकारी के मुताबिक, सूरजपुर वन परिक्षेत्र में 3 जून की रात अखोराकला के जंगल के पास स्थित खेत में दो हाथियों में द्वंद हो गया था। लड़ाई के दौरान मकना, बंडा हाथी लड़ते-लड़ते वहीं पास में स्थित 11 केवी लाइन के पोल से टकरा गया। पोल का हाइटेंशन लाइन क्षतिग्रस्त होकर मकना हाथी के सिर पर गिर गया। करंट की चपेट में आने से हाथी की मौके पर मौत हो गई।घटना की सूचना पर सीसीएफ वाइल्ड लाइफ सरगुजा, सूरजपुर DFO पंकज कमल सहित अधिकारियों की टीम ने मौके पर पहुंच जांच की। वन विभाग द्वारा यह जांच में पाया गया कि जिस विद्युत पोल के गिरने से करंट की चपेट में आने से बंडा हाथी की हुई, उस विद्युत पोल में क्रांकीट किया नहीं किया गया था।इस वजह से पोल क्षतिग्रस्त होकर गिर गई और बंडा हाथी की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई थी।सूरजपुर वन विभाग ने मामले में विद्युत विभाग के खिलाफ पीओआर दर्ज किया है। पीओआर का प्रतिवेदन उच्चाधिकारियों को कार्रवाई के लिए भेजा गया है। इसके पहले भी बिजली विभाग की लापरवाही और कम उंचाई पर तार झूलने की वजह से हाथियों की मौत हो चुकी है।जिन दो हाथियों के बीच द्वंद हुआ था, उनमें दूसरा हाथी एक अन्य हाथी के साथ रेवतपुर के पास मिल गया है। फिलहाल दोनों हाथी कल्याणपुर और अखोरा जंगल में विचरण कर रहे हैं। दोनों हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए आसपास के लोगों को सतर्क कर दिया है। दो हाथियों के विचरण से लोग दहशत में हैं।