विश्व पर्यावरण दिवस पर वॉकथॉन और वृहद वृक्षारोपण का आयोजन
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र ने पर्यावरण सम्बन्धी विभिन्न गतिविधियों के आयोजन के साथ 5 जून, 2024 को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया। प्रत्येक वर्ष की तरह, इस वर्ष भी बीएसपी ने इस्पात बिरादरी व भिलाई के नागरिकों के बीच पर्यावरण संरक्षण हेतु जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया।
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर भिलाई इस्पात संयंत्र के नगर सेवा विभाग (टीएसडी) के उद्यानिकी अनुभाग द्वारा, बीएसपी हायर सेकेंडरी स्कूल सेक्टर-08 में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्कूल परिसर में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेल-बीएसपी के निदेशक प्रभारी श्री अनिर्बान दासगुप्ता के मुख्य आतिथ्य में लगभग 400 पौधे लगाए गए।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ एम रविन्द्रनाथ, मुख्य महाप्रबंधक (एचआर-एल एंड डी) श्रीमती निशा सोनी, मुख्य महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री डी एल मोइत्रा, मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संदीप माथुर, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्रीमती उमा कटोच, महाप्रबंधक प्रभारी (टीएसडी) श्री विजय शर्मा, महाप्रबंधक (एचआर सचिवालय) श्री एच शेखर, महाप्रबंधक (शिक्षा) श्रीमती शिखा दुबे, महाप्रबंधक (टीएसडी) श्री विष्णु पाठक सहित उप महाप्रबंधक (नगर सेवाएं) डॉ एन के जैन, अध्यक्ष (ओए-बीएसपी) एवं चेयरमैन (सेफी) श्री एन के बंछोर, महासचिव (ओए-बीएसपी) श्री परविंदर सिंह सहित नगर सेवाएं, पर्यावरण प्रबंधन एवं सीएसआर विभाग के अधिकारी व कर्मचारीगण, विश्वकर्मा पुरस्कार विजेता कार्मिक, एनसीसी कैडेट, बीएसपी स्कूलों के छात्र बड़ी संख्या में उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री अनिर्बान दासगुप्ता ने अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि यह हमारी और विशेषकर बच्चों की जिम्मेदारी है कि हम धरती को हरा भरा और प्रदूषण मुक्त रखें। हमें एक वृक्ष को एक पूर्ण इको सिस्टम समझना चाहिए और विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 400 से भी अधिक वृक्ष लगाने पर उतनी ही अधिक संख्या में इको सिस्टम हमें प्राप्त होंगे। हम सभी को उपलब्ध खाली भूमि पर वृक्ष लगाने की कोशिश जारी रखनी चाहिए एवं अपने परिसर में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देना चाहिए। वृक्ष, वातावरण से कार्बन डाई-ऑक्साइड अवशोषित कर और बड़ी मात्रा में ऑक्सीजन प्रदान करके विश्व को प्रदूषित होने से बचाते हैं, जिससे हर जीव लाभान्वित होता है| अतः वृक्षारोपण हमारे लिए अत्यावश्यक है।
इस अवसर पर उपस्थित सभी कार्यपालक निदेशकगण एवं गणमान्य अतिथियों ने अपने संबोधन में विश्व पर्यावरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला तथा उपस्थित सभी लोगों से अधिक से अधिक संख्या में वृक्षारोपण करने तथा पर्यावरण संरक्षण के लिए हर संभव प्रयास करने हेतु प्रेरित किया।
तदोपरांत मुख्य अतिथि, विशेष अतिथियों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों, विश्वकर्मा अवार्ड प्राप्त श्रमवीरों, शिक्षा विभाग, वन विकास निगम के अधिकारी व कर्मचारी, एनसीसी एवं स्कूली बच्चों द्वारा आम, अमरुद, कटहल, जामुन, नीम, अशोक, बादाम, आंवला, करंज, केशिया सहित विभिन्न प्रजाति के 400 से भी अधिक पौधे रोपित किये गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य महाप्रबंधक (टीएसडी एवं सीएसआर) श्री जे वाय सपकाले ने स्वागत उद्बोधन प्रस्तुत किया तथा कार्यक्रम का संचालन क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के श्री सुप्रियो सेन द्वारा किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों से कर्मचारीगण श्री पी पी राय, श्री अशोक सिंह, श्री सरोज झा, श्री कमरुद्दीन, श्री के के वर्मा, श्री सुशील कामडे, श्री होम लाल साहू, सुश्री वैशाली मानस, श्री गणेश बांदे, श्री आरिफ खान, श्री ललित कुमार, श्री राजेश शर्मा, श्री गफ्फार खान, श्री अशोक सिन्हा, श्री चंद्रमणि चंद्राकर, श्री शंकर अग्रवाल, श्री संदीप नायडू, श्री खीरु प्रसाद, सुश्री चन्द्रकिरण ठाकुर, श्री हरिंदर तथा श्री राजकुमार अग्रवाल शमी उपस्थित थे, जिन्होंने अपने योगदान से कार्यक्रम को सफल बनाया|
विश्व पर्यावरण दिवस-2024 के अवसर पर संयंत्र के अन्य विभागों में भी पौधारोपण अभियान और पर्यावरण सम्बंधित अन्य गतिविधियाँ आयोजित की गयीं।
विश्व पर्यावरण दिवस वॉकथॉन
विश्व पर्यावरण दिवस कार्यक्रम 2024 के आरम्भ में सर्वप्रथम 5 जून प्रातःकाल 7:00 बजे बीएसपी कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण पर केंद्रित वॉकथॉन में भाग लिया, जिसे कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री अंजनी कुमार ने झंडी दिखाकर रवाना किया। यह वॉकथॉन इस्पात भवन से प्रारम्भ होकर इक्विपमेंट चौक से होते हुए एचआरडी सेंटर पर समाप्त हुई। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री अजय कुमार चक्रबर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) डॉ अशोक कुमार पंडा, कार्यपालक निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन) श्री पवन कुमार सहित बीएसपी ऑफिसर्स एसोसिएशन के पदाधिकारीगण, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारीगण, संयंत्र के वरिष्ठ अधिकारी एवं कर्मचारीगण, क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के खिलाड़ी छात्र व स्कूली बच्चे उपस्थित थे | वॉकथॉन का आयोजन पर्यावरण प्रबंधन विभाग और क्रीडा, सांस्कृतिक एवं नागरिक सुविधाएँ विभाग के सहयोग से किया गया।
विश्व पर्यावरण दिवस प्रतिवर्ष 5 जून को मनाया जाता है और इसका उद्देश्य, पृथ्वी की रक्षा और उसकी हरियाली को बनाये रखने के प्रयास में दुनिया भर के लोगों को एकजुट करना है। इस वर्ष विश्व पर्यावरण दिवस की थीम – भूमि बहाली, मरुस्थलीकरण और सूखे से बचाव पर केंद्रित “हमारी भूमि हमारा भविष्य” है, जो दुनिया भर के समुदायों और इकोसिस्टम को प्रभावित करने वाली महत्वपूर्ण पर्यावरणीय चुनौतियों पर प्रकाश डालता है।