पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के करीबी कांग्रेसी अमनदीप सोढी पर नौकरी लगाने के नाम पर लाखों की ठगी के आरोप/मंत्री जी के परिवार से है खास रिश्ता/मिलीभगत की आशंका
पीडितों और भाजपा नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस में किया खुलासा/उच्च अधिकारियों तक पूर्व में कर चुके शिकायत
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) अमनदीप सोढी पर जो पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू के क़रीबी है , कांग्रेस के कार्यकर्ता है ने कांग्रेस के शासन काल में गृहमंत्री के ही विभाग पीडब्ल्यूडी मे नौकरी एवं ट्रांसफर के नाम पर लगभग 20-25 लोगों से अलग अलग कुल मिलाकर करीब 60-70 लाख रूपये झासा देकर ठगी के आरोप है ।जिसकी शिकायत प्रभावितों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों आईजी एसपी एवं संबंधित थानों में लगभग दो माह पूर्व ही की जा चुकी है।उक्त जानकारी एक प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से रिसाली निगम के भाजपा पार्षदों एवम कुछ पूर्व कांग्रेसी भाजपा नेत्रियों ने शिकायत कर्ता प्रभावितों के माध्यम से लगाया है ।
उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में बताया की अमनदीप सोढी ने सत्ता रहते पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू एवं उनके परिवार ,पुत्र जितेंद्र साहू एवं पुत्रवधू सरिता साहू के नजदीकी होने का जमकर फायदा उठाया और
गरीबों से नौकरी के नाम पर लाखों लाख रुपये ऐंठे उन्होंने कहा की इतनी बड़ी रकम के पिछे किसी बड़े नेता का हाथ और मिलीभगत के अंदेशा को नकारा नहीं जा सकता ।
लगतार दबाव बनाने के चलते ही ये सब धोखाधड़ी का खुलासा हुआ है।
कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे क्षेत्रिय विधायक ताम्रध्वज साहू के करीबी होने का खूब फायदा उठाकर अमनदीप सोढी ने उनके ही विधानसभा के युवा बेरोजगार युवाओं , कई महिलाओं और प्रदेश के कुछ अन्य जिलों के लोगों को मंत्री का करीबी होने का हवाला देते हुवे उनके ही विभाग पीडब्ल्यूडी में तथा ,मंत्रालय व अन्य सरकारी विभाग में अच्छी सेटिंग की बात कहकर नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये की ठगी की है । पीड़ितों में रामेश्वर प्रसाद दरगाह,निहाल सिंह ठाकुर,जसमीत सिंह कोन्डल,मितेश वर्मा,शुभम यादव,संतोष यादव,ललीता साहू,उषा सेन,नितिश कुमार गिरपुडे
एवं अन्य द्वारा पूर्व में नजदीकी थानों में शिकायत की गई है जिनमें से कुछ से बातचीत किये जाने पर उन्होंने बताया की अमनदीप सोढ़ी द्वारा पैसे लेने के बाद 2 सालों तक नौकरी के नाम घुमाता रहा , रकम वापसी का झूठा आश्वासन देकर घुमाता रहा साथ ही पीड़ितों को ताम्रध्वज साहू के करीबी होने का धौंस दिखा कर डराया धमकाया जा रहा था । आज तक भी किसी की रकम वापसी नही की गई है।
थाने में लिखित शिकायत पर अमनसोढ़ी ने रकम लेना स्वीकार किया तथा पुलिस के सामने दो माह के अंदर रकम लौटने स्टाम्प पेपर में दिया गया था। परन्तु आज दिनांक तक कोई रक़म वापसी नहीं किया गया, उल्टा पीड़ितों की पुलिस में शिकायत किये जाने पर अमनदीप सोढी एवं उसके भाई जसदीप सोढी द्वारा पीड़ितों एवं महिला को फ़ोन काल लगाकर लगातार धमकी और अश्लील गाली गलौच देने की बात प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपस्थित प्रभावित व भाजपा नेताओं ने बताई ।उन्होंने कहा की युवा बेरोजगारों के परिवार ने अपनी संपत्ति बेचकर कर्ज लेकर अपने बच्चों का भविष्य बनाने की लालसा में अपनी गाढ़ी कमाई अमनदीप सोढी को दे दी जिसे खाकर वह बड़े शान से घूम रहा है तथा बड़े नेता पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू के नजदीक होने का फायदा उठा रहा है, स्थानीय युवाओं का रुपया गबन करने वाले इस कांग्रेस नेता को तुरंत ही गिरफ्तार कर सख्त कार्यवाही तथा उनकी गाढ़ी कमाई की राशि पुनः दिलाने की मांग पीडितों द्वारा की गई है,
पीडितों ने इस मामले में छत्तीसगढ़ के तात्कालीन सरकार के पूर्व गृहमंत्री के करीबियों पर भी मिलीभगत आरोप लगाए हैं।
आगे इस मामले को लेकर और भी जानकारी का खुलासा होने की संभावना है ।
सभी पीड़ितों ने पूर्व दिये आवेदन के पश्चात भी अमनदीप सोढी को 2 माह का समय दिया पैसे वापसी के लिए, परन्तु पैसे वापसी के संबंध में पीड़ितों द्वारा अमनदीप सोढी को फ़ोन काल पर बात करने पर अमनदीप सोढी एवं उसके भाई जसदीप सोढी द्वारा धमकी दी गई की पुलिस में शिकायत दर्ज क्यों करवाये ,अब थाने गये हो तो थाने से ही पैसे वसूलो एवं धमकी और गाली-गलौज कर पीड़ितों को मानसिक परेशान किया जा रहा है ।
पीड़ितों ने न्याय की गुहार लगाते हुए माननीय पुलिस अधीक्षक महोदय से निवेदन किया है की 10 दिनों में अमनदीप सोढी से उनकी राशि वापस करवाई जावे । और राशि वापस न मिलने पर अमनदीप सोढी एवं जसदीप सोढी पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर धोखाधड़ी,आर्थिक नुक़सान, मानसिक प्रताडना का एफआईआर दर्ज किया जावे ।एवं इस मामले की उच्च स्तरीय जाँच की भी गुहार वर्तमान सरकार से करवाई जावे।प्रेस कांफ्रेंस में पीड़ितों में
मितेश वर्मा ,शुभम यादव ,संतोष यादव, जसमीत सिंह कोण्डल ,के साथ रिसाली निगम के पार्षद धर्मेंद्र भगत,पार्षद मनीष यादव ,भाजपा नेत्री
अनुपमा गोस्वमी,राजेश्वरी पसिने,संध्या वर्मा प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित रहे।