जरही/भटगांव मुख्यमार्ग में स्थित डीएवी स्कूल के समीप दो मोटरसाइकिल में हुई जबरदस्त भिड़त
दैनिक टैक सीजी न्यूज़ ब्लॉक रिपोर्टर भैयाथान राजेश गुप्ता सलका
सुरजपुर/भटगांव:– कहने के लिए तो एसईसीएल भटगांव अस्पताल परिसर में 4 एंबुलेंस मरीजों की सेवा के लिए खड़ी रहती है लेकिन हकीकत में वे एंबुलेंस समय रहते मरीजों तक कभी पहुंच नहीं पा रही जिसके कारण रोड पर हुए एक्सीडेंट के कारण कभी-कभी घायल व्यक्ति घटनास्थल पर ही दम तोड़ देता है या फिर घायलों को किसी अन्य सुविधा से संबंधित अस्पताल तक पहुंचाया जाता है उसके बाद ही एसईसीएल भटगांव अस्पताल की एंबुलेंस घटना स्थल तक पहुंच पाती है जिसके कारण स्थानीय जनता में आक्रोस बनी हुई है।
जरही भटगांव मुख्य मार्ग पर स्थित पब्लिक स्कूल के समीप जरही भटगांव की ओर से आ रहे दो मोटरसाइकिल जिसमें से एक मोटरसाइकिल रॉन्ग साइड से चलती है सामने से आ रही मोटरसाइकिल टक्कर मार दी टक्कर इतनी तेज थी की दोनों मोटरसाइकिल के चालक और पीछे बैठे व्यक्ति घायल हो गए।
मोटरसाइकिल के आपस में टकराने से घायल हुए व्यक्ति रोड पर ही दर्द से तड़प रहे थे वही रोड से गुजर रहे अन्य व्यक्तियों के द्वारा देखे जाने पर संबंधित थाना भटगांव और एसईसीएल अस्पताल भटगांव को सूचित किया गया लेकिन एसईसीएल भटगांव अस्पताल की एंबुलेंस लगभग 1 घंटे बाद भी तड़प रहे घायल व्यक्तियों को अस्पताल प्रारंभिक इलाज के लिए लेने के लिए नहीं पहुंच सकी।
घायल व्यक्तियों को अस्पताल पहुंचाकर प्रारंभिक इलाज कराया जाए जिसके लिए एसईसीएल भटगांव अस्पताल के एंबुलेंस का एक घंटा तक इंतजार किया गया है फिर भी एंबुलेंस नहीं पहुंच सकी जिसको देखते हुए स्थानीय पुलिस प्रशासन की गाड़ी उन घायल व्यक्तियों को प्रारंभिक इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंची।
एसईसीएल भटगांव क्षेत्र में कर्मचारियों और उन पर आश्रित परिवारों सहित क्षेत्र में हो रहे अन्य घटनाओं में घायल व्यक्तियों को संबंधित अस्पताल तक पहुंचाने के लिए एसईसीएल भटगांव सुविधा प्रदान करती है एंबुलेंस के माध्यम से जिसके लिए एसईसीएल भटगांव एक बड़ी अस्पताल खोल कर रखी है जहां एसईसीएल कर्मचारियों और उनके आश्रित परिवारों का इलाज होता है इनको समय-समय पर उन एम्बुलेंसों के माध्यम से अस्पताल पहुंचाया जाता है लेकिन वर्तमान स्थिति ऐसी है कि अस्पताल में चार एंबुलेंस होने के बावजूद भी एक भी एंबुलेंस समय पर मरीज के पास नहीं पहुंच पाती।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसईसीएल भटगांव अस्पताल में कंपनी के द्वारा वर्क करो और उनकी आश्रित परिवारों सहित अन्य सुविधाओं के लिए 4 एंबुलेस उपलब्ध कराकर रखा है लेकिन जब भी क्षेत्र में कोई दुर्घटना होती या फिर अन्य समस्याएं उत्पन्न होती इसके लिए पीड़ित मरीजों को घायल व्यक्तियों को जब अस्पताल ले जाने की बात होती है तो सबसे पहले दिमाग में एक ही बात आती है की प्रारंभिक इलाज के लिए सबसे पहले एसईसीएल अस्पताल भटगांव को फोन करके एंबुलेंस मगाए जाए लेकिन मजाल है की समय से एक भी अस्पताल घटना स्थल तक पहुंच पाए….. अब सोचिए ऐसी विषम परिस्थितियों में यदि एंबुलेंस सेवा समय पर उपलब्ध नहीं हो पाएगी तो दुर्घटना में घायल बुक्तियो, अन्य घटनाओं में पीड़ित व्यक्तियों की क्या हालात होगी जहां एसईसीएल भटगांव प्रबंधक करोड़ों रुपए खर्च करके भी स्थानियो को जरूरी स्वास्थ्य लाभ के लिए एक जीवन दायनी एंबुलेंस उपलब्ध नहीं करा पा रही है।
एसईसीएल अस्पताल भटगांव को फिलहाल एक ही एंबुलेंस प्राप्त है अन्य 3 एंबुलेंस का टेंडर समाप्त हो चुका है जिसकी पुनः टेंडर की प्रक्रिया जारी है वही एंबुलेंस देरी से पहुंचने का कारण जानकारी देरी से मिलने के कारण होता है जबकि जानकारी मिलते ही एंबुलेंस सुविधा उपलब्ध कराई जाती है क्योंकि एंबुलेंस में 3 चालक रखे गए है जो परमामेंट अपने ड्यूटी समय पर गाड़ी में उपलब्ध होते है।
डॉक्टर आर. के. सिंह स्वास्थ्य अधिकारी एसईसीएल अस्पताल भटगांव, जिला सूरजपुर छत्तीसगढ़।