ठेकेदार पर अफसरों की कृपा के चलते निर्माण कार्य में मनमानी
सक्ती/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन
नदी और नालों में बहकर आने वाले बारिश के पानी को संग्रहित करने की मंशा से करोड़ों रुपये की लागत से एनीकट का निर्माण किया जा रहा है ताकि पानी को संग्रहित कर आसपास के क्षेत्र किसान इसका उपयोग कर सके लेकिन ठेकेदार एवं इंजीनियर की मिलीभगत से भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जा रहा है।बनाए जा रहे एनिकट के निर्माण में मापदंडों की अनदेखी की जा रही है। जल संसाधन अभियंताओं की ठेकेदार पर ‘कृपा’ के चलते इन एनिकट का गुणवत्ताहीन निर्माण हो रहा है। ग्राम सलनी के अलावा करौवाडीह,कचन्दा क्षेत्र में भी बोराई नदी के बहाव क्षेत्र में और भी कई एनीकट बन चुके हैं। एनिकटों का निर्माण चल रहा है। जिम्मेदार अधिकारी ने ठेकेदार द्वारा कराए जा रहे गुणवत्ताहीन निर्माण से नजरें चुरा रखी हैं।एनीकट निर्माण में जंग लगे सरिया, मिट्टी युक्त रेत, गिट्टी सीमेंट का घटीया स्तर का प्रयोग किया जा रहा है तो वहीं इस भीषण गर्मी में तराई भी मात्र औपचारिकता के लिए किया जा रहा है।जिससे कंक्रीट को मजबूती नही मिलेगी और कंक्रीट में सही ढंग से बाइब्रेटर नही चलाने से कंक्रीट में फिनिशिंग भी नही है।
मजदूरों के भरोसे हो रहा निर्माण कार्य
आपको बता दें कि कार्यस्थल पर विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों के न रहने से ठेकेदार अपने मन मुताबिक कंक्रीट बनाकर ढलाई कर रहा है और सारा निर्माण कार्य मजदूरों के भरोसे किया जा रहा है और इंजीनियर ऑफिस में बैठकर कुर्सी तोड़ने में व्यस्त हैं।
चोरी की बिजली से हो रहा है बिजली का उपयोग
ठेकेदार द्वारा विद्युत विभाग से बिना अनुमति लिए चोरी कर बिजली का उपयोग कर रहा है ऐसा नही है कि इसकी जानकारी बिजली विभाग को नही है जानकारी होने के बाद भी रसूखदार ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करने में हाथ पांव फूल रहे हैं।
इनका कहना:-
बीएल चन्द्रा
एसडीओ जल संसाधन विभाग सक्ति
यह कंट्रक्सन का काम नहीं जहां सूचना बोर्ड की जरूरत पड़े। जब निरीक्षण करने आएंगे तो आपको सूचना देंगे जहाँ भी गड़बड़ी है उसका समाधान किया जाएगा।