राकेश नायक ,ट्रैक सीजी न्यूज, विशेष संवाददाता ,गुजरात
गुजरात राज्य में हिम्मतनगर डेरोल ऋषिवन में गुजरात के हरित राजदूत जीतूभाई ने 111 पौधे लगाकर वृक्षारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया।
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में पर्यावरणविद् ग्रीन एम्बेसडर जीतूभाई द्वारा तिरूपति ऋषिवन डेरोल में 111 पौधे लगाकर पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत की गई।
डेरोल ऋषि वन जहां वर्तमान में एक छोटा सा कृत्रिम जंगल बनाया गया है और पर्यावरण के क्षेत्र में लोगों को जागरूक करने और उन्हें पेड़ लगाने के लिए प्रेरित करने का काम किया जा रहा है। जिसमें वर्तमान में पर्यावरण उन्मुख पत्ती, कुदा, मिट्टी खाद एवं अन्य पर्यावरण उन्मुख वस्तुओं के वितरण हेतु स्टॉल खोले गये तथा 111 वृक्ष लगाये गये।
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में 111 पेड़ लगाए गए और जश्न मनाया गया तथा प्रत्येक ग्रीन कमांडो और प्रत्येक नागरिक से अधिक से अधिक संख्या में पेड़ लगाकर बचाने की अपील की गई।