गौरव चंद्राकर महासमुंद
पिथौरा ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर
डाइट महासमुंद में आयोजित जिला स्तरीय एफ एल एन प्रशिक्षण का आयोजन किया गया ।प्रशिक्षण का उद्देश्य निपुण भारत अंतर्गत तीन से आठ वर्ष के प्रत्येक बच्चों को भाषा एवं गणित में अवधारणा आधारित दक्षता हासिल करना ।इसके पूर्व पांच दिवसीयऑनलाइन प्रशिक्षण दिनांक 20 से 24 तक दिया गया। इस प्रशिक्षण में पिथौरा ब्लाक सहित पांच ब्लॉक शामिल हुए ,जिसमें 6 संकुल समन्वयक एवं तीन सहायक शिक्षक की टीम शामिल हुए थे । डाइट के आदेश अनुसार राज्य के प्रशिक्षण प्राप्त करके एस आर जी श्रीमती सम्पा बोस ए पी सी महासमुंद, कोर ग्रुप मेंबर कविता देवांगन ,प्रताप नारायण दास, डोमार वैष्णव, मधु साहू ,शीला विश्वास और महासमुंद जिले के प्रभारी कमलेश पांडे के मार्गदर्शन में सभी डी आर जी प्रशिक्षार्थियों को बुनियादी साक्षरता भाषण ज्ञान एवं गणित कौशल को सरल से सरल तरीके से समझाना और बच्चों के साथ सहज वातावरण निर्मित कर करनाऔर गणित विषय के प्रति रुचि उत्पन्न करना, प्रशिक्षण के माध्यम से बताया गया ।नवाजतन पेडागाजी के माध्यम से हम अपनी कक्षा संचालित सरलता से कर पाएंगे इस पर विस्तार से चर्चा किया है । प्रशिक्षण के समापन सत्र में मुख्य अतिथि जिला शिक्षा अधिकारी मोहन राव सावंत ,संचालक नंदू सिंह ,डायट प्राचार्य मीना पांडे मीणा पाणिग्रही, वरिष्ठ व्याख्याता ,अरुण प्रधान, व्याख्याता राजेश चंद्राकर ,सहायक शिक्षक ईश्वर चंद्राकर की उपस्थिति में संपन्न हुआ सभी ब्लाक के एस आर जी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस प्रशिक्षण में पिथौरा ब्लाक से श्रीमती खेमलता प्रधान संकुल समन्वयक,कौतुक पटेल संकुल समन्वयक, राजाराम पटेल संकुल समन्वयक , गंगाराम चौहान संकुल समन्वयक, शिशुपाल प्रधान संकुल समन्वयक, प्रदीप पटेल ,छविराम बघेल , छबि राम जगत एवं ठाकुर सर शामिल हुए थे ।जो अभी वर्तमान दिवस में ब्लॉक के सभी प्राथमिक शाला के शिक्षकों को ऑनलाइन प्रशिक्षण दे रहे हैं और आप लाइन प्रशिक्षण होना बताया गया है।
फोटो