बीईओ साव और संकुल प्राचार्य साहू ने उनके स्वस्थ दीर्घायु जीवन की कामना की
उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) शासकीय प्राथमिक उतई में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक का विदाई समारोह कार्यक्रम सम्पन्न हुआ । विदाई एवं सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मुरली लाल ध्रुव थे, अध्यक्षता विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोविन्द साव ने की, विशेष अतिथि के रूप में संकुल प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू उपस्थित थी। इस कार्यक्रम में शाला परिवार तथा संकुल की ओर से सेवानिवृत्त प्रधान पाठक को अभिनंदन पत्र, प्रतीक चिह्न व उपहार भेंट किया गया तथा संकुल उतई क्र. 1, क्र. 2 व उमरपोटी के संकुल समन्वयक, प्रधान पाठक, शिक्षक एवं रसोइया द्वारा सम्मान किया गया । सेवानिवृत्त प्रधान पाठक के नाम परिचय व अभिनंदन पत्र का वाचन संकुल समन्वयक हुनूराम साहू ने किया । विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोविंद साव ने शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि आप शासकीय कर्तव्य से मुक्त होकर पारिवारिक व सामाजिक कर्तव्य का निर्वाह अच्छी तरह से पूर्ण करें । संकुल प्राचार्य चन्द्रकिरण साहू ने कहा कि आपका जीवन मंगलमय हो और स्वस्थ रहें । इस कार्यक्रम में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक, व्याख्याता पी.एल. देवांगन , बिरेन्द्र साहू आदि द्वारा उद्बोधन दिया गया । कार्यक्रम में प्रभारी प्रधान पाठक बीना टंडन, व्याख्याता जी.एल. साहू, रमेश बारले, प्रधान पाठक सरोज बघेल, भानू खेवार, दुलारी चन्द्राकर, कंचन सिन्हा, दुर्गेश मेश्राम, कल्पना साहू, संकुल समन्वयक उमरपोटी विजय शंकर डहरिया, शिक्षकगण पोषण मारकंडे, जयश्री कटेन्द्र, नेहरु सोनवानी, बिरेन्द्र कांवलिया, सुब्बा नायडू, चैन सिंह साहू, आरती भगत, संकुल के समस्त शिक्षक व बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का संचालन व आभार प्रदर्शन प्रधान पाठक सांवत राम साहू ने किया।
विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय में सम्मान :-
विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी गोविन्द साव ने विकासखण्ड कार्यालय में सेवानिवृत्त प्रधान पाठक मुरली लाल ध्रुव को साल, श्रीफल भेंटकर सम्मान किया तथा मंगलमय जीवन की कामना करते हुए सेवानिवृत्ति उपादान प्राधिकार पत्र, पेंशन का भाग/पेंशन/परिवार पेंशन/सारांशिकरण अदायगी आदेश पत्र/संवितरण आदेश की छायाप्रति सौंपा । इस अवसर पर एबीईओ राजेश्वरी चन्द्राकर, व्याख्याता कौशल देशमुख, मुख्य लिपिक रश्मि शर्मा, नंदिनी देशमुख, लता देवांगन, शिक्षक पोषण मारकण्डे, संजय चन्द्राकर, हुनूराम साहू, सांवत राम साहू सहित कार्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।