ट्रैक सीजी ब्यूरो बीजापुर
जिला अस्पताल पहुंचकर कलेक्टर ने उचित ईलाज के लिए दिया निर्देश
बीजापुर 01 जून 2024- माओवादियों की कायराना करतूत एक बार फिर देखने को मिला माओवादियों द्वारा लगाए गए आईडी ब्लास्ट के चपेट में आकर एक ग्रामीण युवा भीमा माड़वी के दाहिने पैर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कलेक्टर अनुराग पाण्डेय को उक्त घटना की जानकारी मिलने पर तत्काल जिला अस्पताल पहुंचकर घायल युवा एवं उनके परिजनों से भेंटकर वस्तुस्थिति की जानकारी ली और मौके पर उपस्थित डाक्टरों को तत्काल उचित और बेहतर ईलाज के लिए निर्देश दिया गया।
ज्ञात हो कि भीमा माड़वी उम्र 22 वर्ष ग्राम छुटवाई स्कूल पारा का निवासी है जो 02 जून 2024 को अपने नीजि ट्रेक्टर की काम से तर्रेम की ओर आ रहा था। छुटवाई और गुण्डम के मध्य तोयानाला के पास ट्रेक्टर रोकर कर रोड किनारे लघुशंका के लिये गया जहां माओवादियों के द्वारा लगाये गये प्रेशर IED की चपेट में आने से ग्रामीण बुरी तरह से घायल हो गया।
तोयानाला के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है जहां जवानों के द्वारा सुरक्षा प्रदान की जा रही है। माओवादियों के द्वारा सुरक्षा बलो को नुकसान पहुचाने की नीयत से लगाई गई थी IED कैम्प चिन्नागेलुर में जवानों को सूचना मिलने पर त्वरित उपचार हेतु कैम्प लाकर घायल ग्रामीण का उपचार किया गया। प्राथमिक उपचार उपरान्त बेहतर उपचार हेतु जिला अस्पताल बीजापुर के लिए रवाना किया गया है ।