गौरव चंद्राकर महासमुंद
आस्था पटेल रीजनल विनर बनीं वहीं अध्याय स्तर पर टॉप थ्री में स्वाति रानी पंडा,आस्था सिंह ठाकुर,लिजा प्रधान क्रमश: प्रथम,द्वितीय,तृतीय स्थान पर चयनित हुईं।
सभी चयनित सेजेस सरायपाली से प्राचार्य मनोज पटेल एवं प्रधान पाठक / संयोजक यशवंत कुमार चौधरी ने दी बधाई।
सरायपाली ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/
भारतीय सांस्कृतिक निधि (इंटैक),नई दिल्ली की विरासत शिक्षा और संचार सेवा प्रभाग की प्रधान निदेशक सुश्री पूर्णिमा दत्त के कुशल निर्देशन में अखिल भारतीय “मेरी स्मारक खोज” पोस्टर मेकिंग एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया था जिसमें क्षेत्रीय विजेता (रीजनल विनर) सेजेस सरायपाली,सातवीं की छात्रा आस्था पटेल चुनीं गई जिन्होंने विश्व प्रसिद्ध पुरातत्व स्थल सिरपुर में स्थित “प्राचीन लक्ष्मण मंदिर” का रंगीन,आकर्षक चित्र उकेरकर अपने उत्कृष्ठ ड्रॉइंग/पेंटिंग कला- कौशल का प्रदर्शन किया वहीं इसके संबंध में सारगर्भित निबंध भी लिखा। इस प्रतियोगिता में इस वर्ष अध्याय स्तर पर बेस्ट एंट्रीस में से टॉप थ्री को अवार्ड सर्टिफिकेट से सम्मानित किया गया है जिसमें इंटैक सरायपाली अध्याय से प्रथम स्थान आठवीं की स्वाति रानी पंडा( केदारनाथ धाम की पेंटिंग),द्वितीय स्थान सातवीं की आस्था सिंह ठाकुर(झरना से सुसज्जित अल्प ज्ञात स्मारक मंदिर की पेंटिंग),तृतीय स्थान पर आठवीं की लिजा प्रधान (श्री रणेश्वर रामचंडी देवी मंदिर एवं महल गढ़फुलझर की पेंटिंग)ने प्राप्त किया है सभी चयनित विजेता सेजेस सरायपाली में अध्ययनरत हैं,जो गौरव की बात है।देशभर के 100 शहरों से कक्षा सातवीं,आठवीं,नवमी पढ़ने वाले 12000 स्कूली विद्यार्थियों ने इस विशिष्ट प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और अल्प ज्ञात स्थानीय निर्मित विरासत की समझ को व्यापक किया। इंटैक केन्द्रीय मुख्यालय नई दिल्ली की ज्यूरी द्वारा मूल्यांकन पश्चात् 15 राष्ट्रीय विजेता एवं 103 क्षेत्रीय विजेताओं एवं चैप्टर स्तर की बेस्ट एंट्रीज में से टॉप थ्री के नामों की घोषणा की गई है और इनके साथ सभी प्रतिभागियों को भी प्रमाण पत्र से सम्मानित किया गया है। इंटैक सरायपाली अध्याय के संयोजक यशवंत कुमार चौधरी,सहसंयोजक राधेश्याम चौधरी,इंटैक के आजीवन सदस्य विश्वजीत गुप्ता,केशवचन्द्र साहू,पुष्पांजली चौधरी एवं सेजेस प्राचार्य मनोज पटेल तथा परिवारजनों, गुरुजनों,इष्टमित्रों, इंटैक से जुड़े हुए वरिष्ठजनों /विरासत संरक्षण प्रेमियों आदि ने सभी विजेता छात्राओं एवं समस्त प्रतिभागियों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
फोटो