भोपाल। कांग्रेस ने छिंदवाड़ा कलेक्टर शीलेंद्र सिंह को हटाने और मतगणना के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त करने की मांग की है। पार्टी के प्रत्याशी नकुल नाथ ने इसे लेकर मुख्य निर्वाचन आयुक्त को पत्र लिखा है तो प्रदेश कांग्रेस ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी से इसकी मांग की है। पार्टी ने कलेक्टर के रहते मतगणना प्रभावित होने की आशंका भी जताई है। उधर, आयोग ने छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए तीन केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किए हैं।
प्रदेश कांग्रेस के चुनाव आयोग से संबंधित कार्यों के प्रभारी जेपी धनोपिया ने बताया कि छिंदवाड़ा के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी शीलेंद्र सिंह की गतिविधियां एवं व्यवहार कांग्रेसजनों के प्रति भेदभावपूर्ण रहा है। मतदान के ठीक पहले कांग्रेस प्रत्याशी के निवास पर पुलिस कार्रवाई कराई गई। उनके नेतृत्व में मतगणना में भेदभावपूर्ण व्यवहार होने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है, इसलिए उन्हें हटाया जाए। साथ ही मतगणना के लिए विशेष पर्यवेक्षक नियुक्त किया जाए ताकि चुनाव परिणाम की घोषणा निष्पक्ष रूप से हो सके।उधर, आयोग ने सौंसर और छिंदवाड़ा विधानसभा के लिए डीपी चौहान, जुन्नारदेव और अमरवाड़ा के लिए दुशमंता कुमार बेहरा, चौरई, परासिया और पांढुर्णा विधानसभा क्षेत्र के लिए मुनीर उल इस्लाम को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है।