उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) उतई नगर के सांई कालोनी मुख्य मार्ग पर शुभम के मार्ट के पास चंद्राकर कॉम्प्लेक्स में वेलनेस सेंटर का उद्घाटन 30 मई को संपन्न हुआ इस वेलनेस सेंटर के माध्यम से आप जांच करवाकर अपने शरीर के बढ़ते फैट, मोटापे और अन्य परेशानियों से छुटकारा पा सकते है । संचालक विजय साहू ने बताया की सुबह छह बजे से ग्यारह बजे तक और शाम चार से छह बजे तक वेलनेस सेंटर में उपस्थित रहेंगे और ऐसे लोगों को सहयोग करेंगे जो अपने मोटापे और अन्य शारीरिक समस्याओं से परेशान है ।
उतई में वेलनेश सेंटर उद्घाटित/सुबह 06 से 10 और संध्या 04 से 06 तक सेवा मिलेगी
Related Posts
Add A Comment