गौरव चंद्राकर
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद में इंडियन यूथ रेडक्रॉस सोसायटी, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आज दिनांक 31 मई 2024 को प्राचार्य प्रो. डॉ. अनुसुइया अग्रवाल के निर्देशानुसार विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया गया । विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर महाविद्यालयीन अधिकारियों, कर्मचारियों एवं छात्र छात्राओं हेतु व्याख्यान एवं तंबाकू व तंबाकू से निर्मित पदार्थों के सेवन नही करने व महाविद्यालय परिसर को तंबाकू निषेध परिसर रखने के लिए शपथ का आयोजन किया गया । श्री अजय कुमार राजा यूथ रेडक्रॉस प्रभारी व कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ने बताया कि विश्व तंबाकू निषेध दिवस के लिए हर साल एक नई थीम रख जाती है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस 2024 की थीम “प्रोटेक्टिंग चिल्ड्रन फ्रॉम टोबैको इंडस्ट्री इंटरफेरेंस” यानी तंबाकू उद्योग की दखल से बच्चों की रक्षा करना है ताकि भविष्य की पीढ़ियों की रक्षा की जा सके । आज के दौर में बहुत से युवा ई-सिगरेट, वैपिंग, हुक्का और गांजा की तरफ रुख कर रहे हैं। कई लोग ई-सिगरेट के समर्थन में तर्क भी देते हैं और इससे कम खतरा होने की बात करते हैं पर ऐसा नहीं है। ई- सिगरेट में भी निकोटीन होता है, जो शरीर को नुकसान पहुंचाता है। हर तरह का नशा हानिकारक ही होता है । आजकल सेकेंड हैंड स्मोकिंग का खतरा भी बढ़ रहा है। आसपास के लोगों के धूम्रपान करने से जो व्यक्ति धूम्रपान नहीं भी कर रहा होता है, वह भी अनजाने में उस खतरनाक धुएं का शिकार हो जाता है। वास्तव में हमें हर तरह के नशे से दूर रहने का प्रण लेना चाहिए। तंबाकू का कोई भी उत्पाद कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का कारण बन सकता है। इसके अलावा अन्य शरीर पर व्यापक दुष्प्रभाव डालते हैं । श्री मनीराम धीवर विभागाध्यक्ष भौतिकी शास्त्र ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस की शुरुवात पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सबसे पहले विश्व स्वास्थ्य संगठन ने साल 1987 में तंबाकू निषेध दिवस मनाने का फैसला लिया। जिसके पीछे उस दौरान तंबाकू के सेवन से होने वाली मौतों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होना था। हालांकि अगले वर्ष यानी 1988 में पहली बार विश्व तंबाकू निषेध दिवस अप्रैल माह में मनाया गया। जो बाद में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मई माह में मनाया जाने लगा । इसी क्रम में महाविद्यालय कार्यालय प्रमुख श्री मुकेश साहू ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस का महत्व को बताया कि दुनिया भर में युवा तेजी से तंबाकू उत्पादों के आकर्षण और संपर्क में आ रहे हैं, ऐसे में लोगों को तंबाकू के सेवन से रोकने के लिए इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से प्रति वर्ष दुनियाभर में विश्व तंबाकू निषेध दिवस यानी वर्ल्ड नो टोबैको डे मनाया जाता है। इस विश्व तंबाकू निषेध दिवस कार्यक्रम में महाविद्यालय कर्मचारी श्री मनोज शर्मा, श्री भूषण लाल साहू, श्री केशर कश्यप, श्री टीकम साहू, श्री ललित कुमार लोधी, श्री सौरभ साहू, श्री कुंदन देवांगन, श्री राकेश जांगड़े, कपिल पेंदरिया, मुकेश पेंदरिया, सुशील जांगड़े, संतोष कन्नौजे, वरिष्ठ स्वयंसेवक रासेयो प्रकाशमणि साहू, दल नायक गोपी सिन्हा सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।
फोटो