सायबर सेल और थाना सिंघोड़ा की सयुंक्त कार्यवाही
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/जिले मे अवैध मादक पदार्थ गांजा के परिवहन पर प्रभावी कार्यवाही करने हेतु सभी थाना चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है जिस पर थाना सिंघोडा एवं सायबर सेल की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक 30/05/2024 को मुखबीर सूचना पर बस का इंतजार कर रहे दो व्यक्तियो को एन एच 53 रोड ग्राम मुरमुरी चौक मे घेराबंदी कर पकडा गया जिससे पूछताछ करने पर गोल मोल जवाब देने लगा ,मनोवैज्ञानिक रूप से पूछताछ करने पर बैग मे गांजा रखकर बौद्ध उडिसा से छत्तीसगढ़ खपाने लाना बताये नाम पता पूछने पर अपना नाम 1- दिलीप कुमार साहू पिता उद्धव चरण साहू उम्र 40 साल सकिन थिड़िकाजोर थाना पुरना कटक जिला बौद्ध ओरिसा 2 धुरऊ साव पिता पितरू साव उम्र 48 साल सकिन बारीकपाली थाना सांकरा जिला महासमुंद का निवासी होना बताये जिनके कब्जे के बैग की तलाशी लेने पर बैग अंदर खाखी रंग से टेपिंग किया हुआ कुल 05 किलोग्राम नमीयुक्त अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने से आरोपीयो के विरूद्ध थाना सिंघोडा मे एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानो के तहत विधिवत कार्यवाही कर आरोपीयो से 05 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जप्त किया जाकर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा गया।
फोटो