दुमका की जनता ने ठान लिया है कि दुमका में लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति सीता सोरेन जी को भारी मतों से विजयी बनाना है
झारखंड/छत्तीसगढ़ (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) झारखंड के दुमका लोकसभा अंतर्गत सारठ विधानसभा में आयोजित महा विजय संकल्प सभा में राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा के संग दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्रकार भी सम्मिलित हुवे उन्होंने इस अवसर को एक सौभाग्य माना की राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ मंच साझा करने का अवसर उन्हे मिला ।उन्होंने बताया की हम सब ने ये संकल्प लिया है कि दुमका में भाजपा को भारी मतों से विजय बनाएंगे। इस सभा के बाद ये विजय ऐतिहासिक विजय में परिवर्तित हो जाएगी।
सभा को संबोधित करते हुए विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की
आजाद भारत में 55 वर्षों तक कांग्रेस ने देश में राज किया झारखंड मुक्ति मोर्चा उन्ही लोगो के साथ रहा लेकिन झारखंड राज्य उन्होने नही बनाया l भाजपा के कहा था की केन्द्र में आगर हमारी सरकार बनती हैं तो हम अलग राज्य बनाएंगे 1998 व 1999 में अटल बिहारी बाजपेयी जी के नेतृत्व में सरकार बनी और झारखंड राज्य अलग राज्य बना भाजपा जो कहती हैं वो कर के दिखाने वाली पार्टी है l
उन्होंने कहा पुरानी बातों को याद करिए की कांग्रेस के कार्यकाल में ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क,पूल,पुलिया, बिजली यहा तक पानी जैसी मूलभूत सुविधा तक नहीं थी जब झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो गांव तक सड़क भी पहुंच गई प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने महज़ 10 वर्षों के कार्यकाल में गांव गांव में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराया है कहा की अगर आज विकास की रौशनी किसी ने पहुंचाया है तो इस देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहुंचाया है
आगे कहा आज देश के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी लोगो के ईलाज से लेकर आवास और बाकी सुविधा प्रदान कर रहा है देश के प्रधान मंत्री सभी की चिंता करते हैं इस लिए सभी को मिलकर पुनः नरेन्द्र मोदी को तीसरी बार फिर प्रधान मंत्री बनाना है और इसके लिए आपको दुमका लोकसभा क्षेत्र से श्रीमति सीता सोरेन जी को प्रचंड मतों से विजई बनाकर दिल्ली भेजना है और मोदी जी के कंधों को मजबूत बनाना है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से सारठ* विधायक रणधीर कुमार सिंह ,कोड़मा लोक सभा क्षेत्र सांसद श्रीमति अनपूर्ण देवी ,श्री सुनील सोरेन , दुमका लोकसभा क्षेत्र प्रभारी राजपरिवार , सारठ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विपिन देव , संयोजक रविन्द्र नाथ तिवारी , महेन्द्र चोपड़ा , मोनू चौधरी , राहुल देवांगन ,प्रकाश लाल , महेन्द्र राणा , रामदेव प्रसाद साह , देपू पोदार , बिरेंदर यादव , सुधीर कुमार यादव , पिंटू हलधार , मिहिर चंद्र डे , गयानंद महतो , राजेन्द्र मुर्मू , अरविंद मुर्मू , केशर जी, राजा मुर्मू , संजय मिश्र , बेदनाथ डे , गोपाल दास , सुकान मित्रा , पालम कोड़ा , अजीत महतो , गौरी शंकर चार , बारेन कुमार चार , रंजीत कुमार डे , राजीव कुमार डे , उजल डे , महावीर डे , सुमित डे , जलधार चार , जितेन्द्र डे संग क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता व दूर दूर से आई जनता जनार्दन उपस्थित रहे।