रिसाली (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) मासिक धर्म स्वच्छता दिवस के अवसर पर संकल्प एक प्रयास एनजीओ के द्वारा गरिमा दीदी टीम के माध्यम से ग्राम धौंराभांटा एवं मैत्री बाग भिलाई में नुक्कड़ नाटक कर लोगों को मासिक धर्म के बारे में जानकारी दी गई साथ ही मासिक धर्म के समय होने वाली परेशानी एवं बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक सभी को अवगत कराया गया तथा इनसे होने वाली बीमारियों से कैसे बचे इसके बारे में भी जानकारी दी गई।
वर्तमान समय में बदलते रहन सहन और खान पान में अनिमितिया के चलते 10 से 12 वर्ष के किशोरियों को भी मासिक धर्म का सामना करना पड़ रहा है । इन किशोरियों को इनकी जानकारी नहीं होने से कई बार अपने को असहज महसूस करते है । गरिमा दीदी की टीम स्कूलों में जाकर मेडिकल कैप के माध्यम से इनको जागरूक करने का प्रयास करते है । आज भी गांव की महिलाए मासिक धर्म के समय में पुराने तरीके से इनके बारे में खुलकर बात करने से कतराते है साथ ही गंदे कपड़े का उपयोग करती है। जो को उनके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है ये गरिमा दीदी की टीम गांव गांव जाकर बताती है और गंदा कपड़ा की जगह में पैड का उपयोग करने को प्रेरित करती है।
Previous Articleविश्व महावारी स्वछता दिवस का आयोजन ग्राम पंचायत सेलूद में संपन्न
Related Posts
Add A Comment