दुर्ग ग्रामीण (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) विधायक ललित चंद्राकर के निर्देशानुसार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा दुर्ग विकासखंड के ग्राम थनौद में नवीन बोर खनन से पेयजल की समस्या दूर हो गई। विधायक ललित चंद्राकर ने बताया की भीषण गर्मी के चलते गांव में जल संकट गहराने लगता हैं जल स्तर काफी नीचे चले जाने से ग्रामीणों को पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई थी।
और लगातार पानी की समस्या के लिए ग्राम वासियों की ओर से शिकायत प्राप्त हो रही थी पानी की समस्या को देखते हुए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को निर्देश दिया जिन गांवों पानी की ज्यादा समस्या उत्पन्न हो रही वहा नया बोर खनन किया जाय तथा जहा लेवर बहुत ही नीचे है वहा टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जाए जहां पंप खराब है उसको तुंरत सुधारने के निर्देश दिया गया ।प्राप्त निर्देशों का पालन लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा गांव में पेयजल की समुचित व्यवस्था की जा रही है। जिसके तहत ग्राम थनौद में पेयजल स्त्रोत के सूख जाने पर विभाग द्वारा बोर खनन का कार्य सम्पन्न किया गया जिसमे पर्याप्त मात्रा में पानी मिला है। जिससे सफलता पूर्वक ग्रामीणों को पानी की उपलब्धता हो रही है। ग्राम थनौद में पेयजल की समस्या दूर होने पर ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है
विधायक ललित चंद्राकर ने आगे कहा की क्षेत्र की विकास और जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता है और इस दिशा में विष्णु देव साय की सरकार कार्य कर रही है ..
पीएचई के अभियंता उत्कर्ष पाण्डे ने बताया कि गर्मी के दिनों में वाटर लेवल नीचे चले जाने से पानी की समस्या उत्पन्न हो रही उसको ध्यान में रखते हुए जिन जिन गावो में ज्यादा पानी की किल्लत है वहा क्षेत्रिय विधायक ललित चंद्राकर के निर्देश अनुसार नया बोर खनन कर समस्या से निजात दिलाया जा रहा हैं
समस्या से निजात दिलाने व बोर खनन हेतु मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू, बूथ अध्यक्ष रघुनाथ देशमुख, टेक सिंह साहू, गिरधर निषाद, श्रीमती यामिनी हरमुख, नेमी दिल्लीवार बूथ संयोजक , सह संयोजक डा.राजेश्वर यादव, एवम वरिष्ट कार्यकर्ता तारक सिन्हा, हर्ष गिल्हरे ,मानसिंग देशमुख, मुंसी सावरा, हरीश गौतम, झम्मन सिन्हा, उमेंद सिन्हा, होल्कर सिन्हा, तुकाराम सिन्हा, राजुसिन्हा, हेमलाल सिन्हा, लक्की साहू, चंद्रकात सिन्हा, व ग्रामीणजनो ने विधायक ललित चंद्राकर का धन्यवाद ज्ञापित किया।
क्षेत्र की जनता को मूल भूत सुविधा उपलब्ध कराना हमारी पहली प्राथमिकता… विधायक ललित चंद्राकर
Related Posts
Add A Comment