महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ के आदेशानुसार एवं जिला शिक्षा अधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ एस एन भगत के दिशा निर्देशन में तथा वि.ख.शि.अधि.बिलाईगढ़ एस एन साहू, सहा.वि.खंड शिक्षाधिकारी दिव्य प्रकाश सोनी, राजेश कुमार भोई,
बीआरसीसी मेंदराम साहू के मार्गदर्शन में संकुल केंद्र घरजरा में समर कैम्प का आयोजन शा. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरजरा के प्राचार्य पवन कुमार दीवान एवम संकुल समन्वयक पितांबर साहू के नेतृत्व में हो रहा है। विद्यार्थियों के लिए ग्रीष्मकालीन अवकाश का सदुपयोग के साथ उनके सर्वांगीण विकास के उद्देश्यों के साथ समर कैम्प संकुल के सभी शिक्षकों द्वारा सतत रूप से चल रहा है।
इसी तारतम्य में आज वि.ख. बिलाईगढ़ के हुनरमंद नवाचारी व्याख्याता पूनम सिंह साहू, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय घरजरा एवं विशेष आमंत्रित डॉ.वीरेन्द्र कर, शास. – प्राथमिक विद्यालय करनापाली के द्वारा इसमें योगदान दिया गया। विद्यार्थियों में गणित विषय की रुचि जगाने के लिए दृढ़ संकल्पित वीरेन्द्र कर ने वैदिक गणित के सरलतम विधियों का प्रायोगिक प्रदर्शन किया। लाख से करोड़ तक की संख्याओं के मौखिक योग की विधि से बच्चों का उत्साह देखते बन रहा था। पूनम सिंह साहू के जादुई ट्रिक्स एवम विज्ञान के प्रायोगिक प्रदर्शन को जोड़ते हुए खेल एवम गतिविधि के कारण बच्चों के सीखने की ललक दुगुनी हो गई।
इसी बीच बच्चों को प्रोत्साहित करने समाजसेवी रामदयाल साहू का आगमन हुआ एवम उनके द्वारा इस समर कैंप की प्रशंसा करते हुए सभी विद्यार्थियों को एवम वहां उपस्थित पालकों को इसका लाभ लेने आग्रह किया । उनके द्वारा आज के आमंत्रित नवाचारी डा वीरेंद्र कर को डायरी देकर सम्मानित किया गया।
इस प्रकार इस समर कैंप में रंगोली, चित्रकला,पेंटिंग, गायन,वादन,पेपर क्राफ्ट आदि विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमे संकुल के सभी व्याख्याता एवम शिक्षक श्रीमती सरोजनी बरिहा, श्रीमती अभिलाषा चौरसिया,मुक्ति प्रकाश एक्का,गोपाल केवंट, प्रणवीर लाल बंजारे,देवनाथ नागवंशी,विमल कुमार भोई,नरोत्तम साहू, रामसजीवन जायसवाल, ज्योति किस्पोट्टा, ज्योति एक्का,भक्त चरण चौधरी, भेसज कुमार पटेल, सुधीर साहू,सुनीता साहू,लता पटेल, संजय कुर्रे, भूपेंद्र नायक,भक्त चरण चौधरी,दिनेश पटेल,रोहिदास, मनभंजन भोय आदि सक्रिय रूप से अपनी सेवाएं दे रहे हैं।
फोटो