सक्ति/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन। सक्ति जिले में आये दिन चोरी की घटनाएं घट रही हैं लेकिन स्थानीय पुलिस चोरों तक पहुंचने में नाकाम रही है जिसके फलस्वरूप चोरों के हौसले और बुलंद होते जा रहे हैं।
गौरतलब हो कि सक्ति में आये दिन चोरी की घटना घटित हो रही है और स्थानीय पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी हुई है।बीते 17/05/2024 को जैजैपुर का एक पत्रकार अपने निजी काम से सक्ति गया हुआ था हीरो होंडा एचएफ डिलक्स मोटर साइकिल वाहन न्यायालय परिसर के बगल में पत्रकार भवन के पास पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ा करके लगभग 1.00 बजे अपने काम से चला गया था शाम चार बजे आकर देखा तो उसकी गाड़ी गायब थी। उसके बाद उसने थाना जाकर गाड़ी चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई। लेकिन थाना के पुलिस वाले तुरंत एफआईआर दर्ज करने के लिए मना कर दिया और थाना प्रभारी भी उस वक्त नदारद थे।
मुख्य चौक में सीसीटीवी कैमरा की कमी
सक्ति को जिला बने लगभग डेढ़ साल से ज्यादा हो गए हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से आज भी आज भी कचहरी चौक में एक भी सीसीटीवी नही लगा है। मुख्य चौराहा एवं न्यायालय सहित विभिन्न विभागों के कार्यालय वहीं पर स्थित है लेकिन कहीं भी सीसीटीवी कैमरा नही लगा हुआ है। रोजाना हजारों लोग अपने निजी काम से सक्ति आते हैं और पार्किंग में अपनी गाड़ी खड़ी कर अपने कार्यों में लग जाते हैं उसी दौरान शातिर चोर मोटरसाइकिल को पार कर देते हैं क्योंकि उनको भी पता है कि आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नही लगा है जिसका वे लोग भरपूर फायदा उठा रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार न्यायालय परिसर के बगल बने पार्किंग से आये दिन मोटरसाइकिल चोरी हो रही है और पुलिस तमाशबीन बने बैठे हुए हैं। ताज्जुब की बात यह है कि वहीं पर पुलिस थाना है वहीं पर एसडीओपी कार्यालय है वहीं पर न्यायालय है इसके बावजूद भी चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं इससे साफ प्रतीत होता है कि पुलिस वाले अपने कर्तव्यों के प्रति कितने जिम्मेदार हैं।
पुलिस थाने के सामने हो रही चोरी
सक्ति के पुलिस थाने के सामने से खुलेआम चोर चोरी कर रहे हैं तो उनके अंतर्गत आने वाले ग्रामों की क्या स्थिति होगी आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं।
पुलिस की कार्यशैली पर हो रहे सवाल खड़े
सक्ति में आये दिन चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन पुलिस चोरों को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहे हैं उल्टा पीड़ित को ही सवालों के घेरे में खड़ा कर परेशान किया जा रहा है,पीड़ित न होकर चोर हो गया है।नये एसपी आने के बाद शुरुआत में कार्रवाई देखकर लगा कि सक्ति जिले में अपराध की घटनाओं में कमी आएगी लेकिन सरकार भी बदल गया एसपी भी बदल गया लेकिन अपराध की घटना जस की तस बनी हुई है। पुलिस छोटे मोटे अपराधों पर कार्रवाई कर वाहवाही लूटने में कोई कसर नही छोड़ती है।