झारखंड/छत्तीसगढ़ (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) झारखंड के दुमका लोकसभा से भाजपा प्रत्याशी श्रीमती सीता सोरेन के समर्थन में दुर्ग ग्रामीण विधायक ललित चंद्राकर ने सारठ विधानसभा अंतर्गत ग्राम मंजीरा, दुबरडांड, करमाटांड रक्सा ,तुंबोजमनी,बोचबांध ,छाताकुम
,करेहिया में घर घर जनसंपर्क कर आम जन से संवाद किया तथा भाजपा के पक्ष में भारी मतदान कर विकसित भारत के निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया, साथ ही इस अवसर पर आयोजित संगठन की कार्यकारिणी बैठक में भी सम्मिलित होकर लोकसभा चुनाव संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
इस अवसर पर विधायक ललित चंद्राकर ने कहा की भाजपा का संकल्प पत्र जन आकांक्षाओं का प्रतिबिंब और नए भारत की रूप रेखा है। यह देश सेवा का रोड मैप और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत की गारंटी है।
जन सम्पर्क के दौरान उपस्थित ग्रामीण जनो से भाजपा का संकल्प पत्र वितरित कर लोकसभा चुनाव में भाजपा के पक्ष में अधिक से अधिक मतदान करने का आग्रह उन्होंने किया। और दुमका लोकसभा प्रत्याशी श्रीमति सीता सोरेन को भारी मतों विजयी बनाने की अपील की।
आने वाले 1जून को वहां मतदान होने है ,और 3 नम्बर कमल छाप पर बटन दबाकर भारी मतों विजय बनाने की अपील उन्होंने लोगों से की।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से
सारठ विधानसभा क्षेत्र प्रभारी विपिन देव , सारठ विधानसभा क्षेत्र संयोजन रविन्द्र नाथ तिवारी , महेन्द्र कुमार चोपड़ा , मोनू चौधरी , विमल कुमार तिवारी , कामदेव सिंह , बिसेसर सिंह , शंकर सिंह , निरंजन सिंह , लखन सिंह , सुभाष चन्द्र , शिव शंकर सिंह , अजय कुमार सिंह , मणिशंकर सिंह , किरण सिंह , वीरेन्द्र जैन , जोतीन रॉय , सुबल राय , कोदो राय , लखन यादव , मोहन राय , दयाली रॉय , रीना देवी , राधा देवी , प्रमिल देवी , मुरलीघर मेहरा , सुनील कुमार गुप्ता , भुनेश्वर दास , सुधीर मांझी , विकास मांझी , कुंती देवी , अनिता देवी , लक्ष्मी देवी , मोरना देवी , मोना देवी , जानकी देवी , संध्या देवी आदि संग बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।