भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) 23 मई को प्रिज्म संस्थान में नॉन टीचिंग स्टाफ(फीमेल ) हेतु दो दिवसीय कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया l जिसमे प्रिज्म संस्था की दीदी किरण भारती की सुपुत्री पूजा भारती ने सभी महिला स्टाफ को ब्लाउज कटिंग, स्टिचिंग आदि का प्रशिक्षण दिया l दो दिवसीय इस प्रशिक्षण कार्यशाला में प्रिज्म संस्था की सभी दीदी , बी.एड विभाग की प्राध्यापिका, प्रिज्म पब्लिक स्कूल की शिक्षिकाओं , आईटीआई विभाग की छात्राएं और प्रतिभा खोज के इच्छुक विद्यार्थिओं ने सक्रिय रूप से सीखने तथा सीखने की इस कार्यशाला में भाग लिया l इस अवसर पर प्राचार्य डॉ अंजन शरद मैम के मार्गदर्शन तथा बी.एड की प्राध्यापिका भाग्यश्री और ज्योति मिश्रा मैम के निर्देशन में योगिता, त्रिवेणी, वेद, द्रोपदी आदि सभी प्रिज्म संस्था की दीदियों ने जीवन उपयोगी इस प्रशिक्षण का लाभ प्राप्त किया l इस हेतु जिन्होने पूर्व में इस प्रकार का प्रशिक्षण प्राप्त किया था, उन्होने सभी की मदद की l इस अवसर पर डा अंजना शरद मैम ने सभी को प्रोत्साहित किया और बताया कि, आप लोगों के द्वारा तैयार किए गए ब्लाउज को संस्था, वृद्ध आश्रम की बूढ़ी माताओं को डोनेट करेगी l तथा नॉन टीचिंग स्टाफ दीदियों की लगन देख कर प्रिज्म संस्था की डायरेक्टर,श्रीमती ख्याति साहू ने कहा कि आगामी सत्र से नॉन टीचिंग स्टाफ (फीमेल) के ड्रेस मैटेरियल की सिलाई का काम भी हम दीदी लोगों को देंगे , जिससे उनकी आय का अतिरिक्त साधन निर्मित होl इस सफल कार्यशाला के समापन सत्र में पूजा भारती को प्रिज्म संस्था ने धन्यवाद स्वरूप भेंट राशि प्रदान की l
Previous Articleमोटर सायकल के डिक्की से हुई 1 लाख रूपये की चोरी का खुलासा
Related Posts
Add A Comment