कुलदीप भाटिया ट्रेक सीजी न्यूज़ संवाददाता भिलोडा अरावली
हिम्मतनगर शामलाजी राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर सड़क पार करते समय एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति की मौत हो जाने पर ग्रामीणों ने पुलिस वाहन में आग लगा दी और पुलिस को आक्रोश का सामना करना पड़ा.
पिछले छह वर्षों से चल रहे राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या आठ के जीर्णोद्धार कार्य ने तीन वर्षों में 6 लोगों की जान ले ली है...आज सुबह 6:00 बजे मंडली में दूध निकालने के लिए हाईवे पार कर रहे एक अधेड़ को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी गांव के हाईवे पर..जिसमें उनकी मौत हो गई..फिर पिछले तीन साल में हुई इस छठी मौत के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और ग्रामीणों ने हाईवे पर पेड़ों की बैरिकेडिंग कर जाम लगा दिया...एक बार तो 10 से 12 किलोमीटर तक वाहनों का जाम लग गया. गांव से लेकर राजेंद्रनगर और हिम्मतनगर तक राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 8 पर जाम लगा दिया गया. लंबी कतार के बाद गांभोई पुलिस मौके पर पहुंची..लेकिन आक्रोशित ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया और पुलिस जीप को आग के हवाले कर दिया टायर जलाने की भी घटनाएं हुईं। मामले की गंभीरता को देखते हुए साबरकांठा एलसीबी साबरकांठा एसओजी और जिला पुलिस प्रमुख समेत पुलिस का काफिला वहां भेजा गया.. सुबह 6:00 बजे शुरू हुआ गतिरोध सुबह 9:30 बजे तक चला.. उस वक्त पुलिस ने आंसू गैस छोड़ी सेल और मामले को रफा-दफा कर दिया.. लेकिन बुजुर्ग का शव समाज के नेताओं और अन्य लोगों के बीच पड़ा और आखिरकार स्थानीय लोग उसे लेने के लिए तैयार हुए और शव को पीएम के लिए भेजा गया... डेढ़ घंटे बाद जाम खुलवाया गया। उन्होंने मामले को उच्च स्तर तक पहुंचाने और सिस्टम का ध्यान आकर्षित करने का आश्वासन दिया।
इस घटना को लेकर गमभोई पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है और आगे की जांच कर रही है