दैनिक ट्रैक सीजी, कवर्धा। जिला शिक्षा अधिकारी वाई.डी.साहु के मार्गदर्शन में जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय से सहायक संचालक यू.आर.चन्द्राकर एवं सतीश कुमार यदु एम.आई.एस., प्रशासक द्वारा शनिवार को विकासखंड बोडला के संकुल छपरी अंतर्गत शासकीय प्राथमिक शाला चौरा एवं शासकीय हाई स्कूल बेन्दरची में संचालित समर कैम्प का अवलोकन के साथ ही विद्यार्थियों से चर्चा कर आवश्यक मार्गदर्शन प्रदान किया गया ।
संकुल प्रभारी छपरी शिव मरकाम, चौरा संस्था प्रमुख मानक मेरावी व श्रीमती सरोज लांझे व शासकीय हाई स्कूल बेन्दरची में श्रीमती कमलेश्वरी ठाकुर एवं श्रीमती श्वेता श्रीवास मार्गदर्शक शिक्षक के रूप में उपस्थित मिले ।
कबीरधाम जिले के चारो विकासखण्डों में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी विद्यालयों में ग्रीष्मकालीन अवकाश के दौरान विद्यार्थियों हेतु समर कैम्प आयोजित किया जा रहा है । पूर्णतः स्वैच्छिक कार्यक्रम में विद्यार्थियों के लिए बाल रूचिकर, मनोरंजन व ज्ञानवर्धक गतिविधियां सुबह की पाली में आयोजित कर बच्चों में रचनात्मकता व सृजनात्मकता विकसित करने सार्थक पहल किया जा रहा है । जिला शिक्षा अधिकारी वाई. डी साहु के दिशा-निर्देश में विकासखंड एवं संकुल से अनुवीक्षण हेतु अधिकारी विद्यालयों में नियमित भेंट देते हुए आवश्यक समर्थन दे रहे हैं ।
यह समर कैम्प शाला विकास समिति एवं पालक शिक्षक समिति की सहमति से विद्यालयों में छात्र-छात्राओं में बहुमुखी कौशल विकास हेतु जारी है। रचनात्मक गतिविधियों में छात्र-छात्राओं के पालक एवं उनके शिक्षकों का मार्गदर्शन उपयोगी साबित हो रहा है।
पूर्णतः स्वेच्छिक समर कैम्प विद्यालय के छात्र-छात्राओं में परस्पर रचनात्मक गतिविधियों के आदान-प्रदान किया जा रहा है । रचनात्मक गतिविधियां विद्यालय में उपलब्ध संसाधनों का अनुप्रयोग के साथ “लो कास्ट नो कास्ट” पर आधारित डीआईवाई (डू ईट युवरसेल्फ) अंतर्गत चित्रकारी, योगा, गायन, रंगोली, मेंहदी, हस्तलिपि लेखन, नृत्य, कबाड़ से जुगाड़ खेलकूद आदि गतिविधियां संचालित कर बच्चों के सीखने के लिए अवसर उपलब्ध कराया जा रहा है ।
चौरा और बेन्दरची में संचालित समर कैंप का किया अवलोकन
Related Posts
Add A Comment