न्यायालय के आदेश की अवहेलना एवं अवैध कब्जा
अवैध कब्जा कर बनाया मकान
सक्ति/ट्रैक सीजी/अवधेश टंडन। सक्ति जिले के जैजैपुर के गुलाल चंद्रा के पिता गोरेलाल चंद्रा एवं चाचा सुकलाल चंद्रा के नाम पर जैजैपुर में खसरा 5927 कुल रकबा 0.344 लगभग 85 डिसमिल भूमि स्थित है।जिसके दक्षिण में इन लोगों का मकान भी बना हुआ है जहां मकान में पूरा परिवार निवासरत हैं।पीड़ित गुलाल चंद्रा ने आगे बताया कि हमारी जमीन से लगकर पश्चिम दिशा में कार्तिक राम पिता विशेश्वर चंद्रा की जमीन लगभग 35 डिसमिल है जिनके द्वारा सन 2016 से यह कहकर विवाद किया जा रहा है कि नक्शे के आधार पर जिस जमीन में तुम लोग रहते हो वह जमीन हमारा है और इसे हम लेकर रहेंगे।यह मामला माननीय न्यायालय में भी चला जहां न्यायालय ने हमारे पक्ष में फैसला सुनाया है।बावजूद इसके कार्तिक राम, महेंद्र चंद्रा के द्वारा जबरदस्ती हमारे जमीन में घर बना दिया है मना करने पर गाली गलौज एवं मारपीट किया जाता है।जिसके सम्बंध में कई बार थाने में भी शिकायत किया लेकिन थाने वालों ने जमीन विवाद है कहकर भेज देते थे और कोई कार्रवाई नही करते थे। माननीय न्यायालय सक्ति के आदेश के खिलाफ उन लोगों के द्वारा हाईकोर्ट बिलासपुर में अपील भी किया है जो हाईकोर्ट में विचाराधीन है। हाईकोर्ट के फैसले का बिना इंतजार किये हमारे घर के पीछे मकान भी बना लिया है।
गौरतलब हो कि गुलाल चंद्रा के दादाजी कन्हैयालाल चंद्रा द्वारा उक्त जमीन को सन 1980-81 में विधिवत रामभगत पिता सुंदर साय से खरीदा था तब गुलाल चन्द्रा के पिताजी लोग उस जमीन पर खेती करते आ रहे थे। 2015-16 से कार्तिक राम एवं महेंद्र चन्द्रा द्वारा हम लोगों को परेशान किया जा रहा है। और इस वर्ष खेत में लगे फसल को भी काटकर ले गया और जान से मारने की धमकी भी दिया जा रहा है। जिसके कारण पूरा परिवार डरे सहमे हुए रह रहे हैं। खुद की जमीन पर कब्जा पाने के लिए सभी सरकारी कार्यालयों के चक्कर भी काट रहे हैं लेकिन सुनवाई तो हो रही है और फैसला भी इनके पक्ष में आ रहा है लेकिन कार्तिक चंद्रा एवं महेंद्र चंद्रा द्वारा दबंगई करते हुए जबरदस्ती इनके जमीन को कब्जा कर लिया है।