महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/सेजेस अभनपुर हिन्दी माध्यम में समर कैम्प का आयोजन हुआ जिसमें भीषण गर्मी के कारण प्रतिवर्ष लाखों पक्षियों की मौत हो जाती है पानी की अनउपलब्धता के कारण क्योकि अधिकांश नदी और तालाब सूख जाते है और पानी के लिए भटकते-भटकते पक्षियों की असमय मृत्यु हो जाती है जिसे बचाना सभी की ज़िम्मेदारी है अत:स्कूली बच्चों द्वारा बर्ड वाटर फीडर बनाकर अपने घर ,स्कूल या आवश्यकता अनुसार पेड़ की शाखाओ में लटकाकर पक्षियों के लिए पानी की व्यवस्था कर सकते है ।और उनकी जान बचा सकते है
इसे बनाने के लिए बिना कोई खर्च के घर में ही उपलब्ध सामग्री से बनाया जा सकता है। समर कैम्प में बच्चों ने सीखा एवं स्वयं बनाकर अपने घर ले गये इसके लिए आवश्यक सामग्री- मिट्टी के ढक्कन,कोल्डड्रिंक के बॉटल,दो फिट वायर,नट-बोल्ट,बोनटाइट (ग्लू) जिसके सहायता से आसानी से बर्ड वाटर फीडर बनाना शिक्षक हेमन्त कुमार साहू ने सिखाया इस कैम्प में शिक्षक सुखदेव राम साहू ,लोकेश्वर साहू उपस्थित रहे ।
फोटो