उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख ) ग्राम मचांदुर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के होनहार विद्यार्थी ने अभावों और अपनी लगन से पढ़ाई कर छग बोर्ड परीक्षा 12 वी में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया जिसमे कुमारी लच्छु पटेल कॉमर्स में 80% प्रतिशत लाकर प्रथम स्थान हासिल किया उनके पिता जी कृषि का कार्य करते हैं माँ मनरेगा में मेट का काम करती हैं। उनके मार्गदर्शन शिक्षिका,शिक्षक, प्राचार्य श्रीमान बी एन चौधरी, श्रीमती ज्योति पाण्डेय, श्रीमती पूजा नायर,माँ श्रीमती त्रिवेणी पटेल,पिता बिसेसर पटेल का बहुत ही बड़ा योगदान रहा हैं कुमारी लच्छु पटेल ने माता पिता विद्यालय और गांव का नाम रोशन किया।
12 वी बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर कुमारी लच्छु पटेल ने कॉमर्स में 80% प्रतिशत अंक ,प्रथम स्थान लेकर किया परिवार और गांव को गौरवान्वित
Related Posts
Add A Comment