उतई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) नगर पंचायत उतई के प्रमुख शीतला तालाब जो कि पिछले 5 माह से बिन पानी के हैं जिससे सबसे बड़ी समस्या लोगों को निस्तारी करने के लिए हो रही है दूसरी बात आसपास के बोर में भी भीषण गर्मी को देखते हुए जवाब दे दिया है घर का वॉटर लेबल भी गिर गया है। इसी पीड़ा के चलते सोमवार को नगर के वार्ड 12,13 की महिलाएं अचानक नगर पंचायत उतई पहुंच गईं, लेकिन वहां पर उनकी पीड़ा सुनने वाला कोई जवाबदार अधिकारी नहीं मिला। महिलाओ का कहना है कि जो लोग घर में नहाते हैं उन्हे भी घर के बोर में पर्याप्त पानी नहीं होने से उन्हें परेशानी होती है। तालाब की खुदाई तो शुरू कर दी गई है लेकिन पचरीकरण का काम,नए पचरी का निर्माण कार्य कब होगा और तालाब में पानी कब से भरा जाएगा ,इसकी जानकारी लेने के लिए आधा सैकड़ा महिलाओं ने अचानक नगर पंचायत कार्यालय में धावा बोल दिया। लेकिन उनका धावा एक तरफ से चेतावनी ही है । आज बुधवार को सैकड़ों की संख्या में फिर महिलाएं और मोहल्ले वाले फिर नगर पंचायत का घेराव कर सकते है ।प्राप्त जानकारी मिली कि बहुत सी संख्या में महिला नगर पंचायत कार्यालय का घेराव किया और उनकी मांग है कि तालाब के पुराने पचरी को बनाए तथा जहां गहराई ज्यादा कर दी गई है उन्हे लेबल कर वहां पर भी नई पचरी का निर्माण जल्द ही किया जाए ।जिस पर नगर पंचायत अधिकारी नायक ने कहा कि शीघ्र समस्या का समाधान हो जाएगा, और अगले सप्ताह तालाब में पानी भी भरा जाएगा।
नगर के नया पारा,हथखोज पारा,बाजार चौक ,बंजारी पारा क्षेत्र के लोग निस्तारी को लेकर त्राहि त्राहि,शीतला तालाब गहरीकरण, सौंद्रीकरण रुकने और पानी की समस्या को लेकर नाराजगी/किया पंचायत कार्यालय का घेराव
Related Posts
Add A Comment