पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) ब्लाक के सबसे बडे ग्राम सेलूद के बावाकुटी में श्री कबीर आश्रम के तत्वाधान मे एक व दो जून से दो दिवसीय विशाल सत्संग समारोह का आयोजन वेदांताचार्य सुकृत दास के दिशा निर्देशन् मे आयोजित् किया गया है।जिसमे प्रथम दिवस 1 जून प्रथम सत्र मे ब्रम्ह मुहुर्त मे पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा गुरु महिमा का पाठ प्रातः 9 बजे भोजन प्रसाद प्रारंभ। प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक स्थानाधिपति साहेब एवं कार्यक्रम में पधारे हुए पूज्य महन्त साहेबों के भक्त समाज के पावन उपस्थिति में सद्गुरु कबीर साहेब का ध्वजारोहण, पूर्व गुरुजनों का समाधि पूजन होगा ।प्रातः 10 बजे दीप प्रज्जवलित एवं कार्यक्रम शुभारंभ किया जायेगा।महापुरुषों का स्वागत, सत्यनाम धुन से सतसंग भजन व प्रवचन प्रारंभ होगा।दोपहर 1बजे
भोजन तत्पश्चात् द्वितीय सत्र अपरान्ह 3 बजे से संध्या 6 बजे तक सन्तों व महन्त साहेब द्वारा भजन प्रवचन, संध्यापाठ के बाद भोजन प्रसाद, रात्रि में संगीत कलाकारों द्वारा भजन कार्यक्रम द्वितीय दिवस 2 जून को प्रथम सत्र मे पूज्य सन्त गुरुजनों द्वारा ब्रम्ह मुहूर्त में गुरु महिमा का पाठ प्रातः 9 बजे से भोजन प्रसाद प्रारंभ प्रातः 9.30 बजे से रात्रि 9 बजे तक सन्त महापुरुषों के द्वारा भजन, सतसंग, प्रवचन भक्तों द्वारा भेंट बन्दगी पश्चात् भोजन भण्डारा संध्या 4 बजे
सात्विक महायज्ञ, चौका आरती, स्थानाधिपति पूज्य महन्त साहेब के कर कमलों से एवं पधारे हुए पूज्य महन्त साहेबों, सन्तों, महापुरुषों की भेंट बिदाई व आभार का कार्यक्रम होगा।स्थानाधिपति महन्त सुकृत साहेब शास्त्री साहित्य वेदान्ताचार्य के सानिध्य में संत समागम में प्रवचन देने वैराग्यवान सन्त भूषण साहेब दिल्ली-हरिद्वार के मध्य मेरठ जिला (उत्तर प्रदेश) से, परमपूज्य म. पंचम साहेब शास्त्री कबीर आश्रम लिमतरा से, प. पू. म. श्रीराम साहेब कबीर आश्रम अरसनारा से, प.पू. मं. राधेश्याम शास्त्री साहेब जी कबीर आश्रम नवागांव, संगीत कलाकार ओजस्वी प्रवक्ता मं. अन्तराम साहेब भिलाई से एवं अन्यान्य संस्थाओं से पूज्य संत विद्वानों द्वारा विराट संत समागम का कार्यक्रम होगा।
Related Posts
Add A Comment