पानी टंकी बनकर तैयार,एक साल बाद भी नल से पानी नहीं
सरपंच द्वारा खराब नलकूप को बनवाने में ध्यान नहीं
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/जिला मुख्यालय से 50 किलो मीटर दूर ग्राम पंचायत पचरी में इन दिनों वार्ड नं 10,11 जनता पानी की समस्या से जूझ रहे हैं। क्योंकि वार्ड नं 10 में एक भी हैंडपंप नही है और वार्ड नं 11 में दो हैंडपंप या नलकूप है लेकीन विगत 4 महीने खराब पड़ा हुआ हैं। बनाने के लिए सरपंच, विभाग वाले भी ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं, सरपंच को सामुहिक रूप से कई बार आग्रह किया जा चुका है, लेकिन आज कल कह कर टालते जा रहे हैं। गर्मी की दस्तक के साथ गांव मे पेयजल समस्या विकराल होती जा रही हैं। नल जल योजना कनेक्शन शो पीस बनकर रह गए हैं। हैंडपंप और नलकूप खराब पड़ा हुआ हैं, ऐसे में विभाग और सरपंच का दावा छलावा साबित होता नजर आ रहा हैं। गांव के खराब हैंडपंप के चलते गर्मी से परेशान लोग पानी के लिए भटकने लगे हैं। वार्ड वासियों के द्वारा पानी के एक वार्ड से दुसरे वार्ड में जाना पड़ रहा हैं जिससे आये दिन महिलाओं में विवाद स्थिति बना रहता हैं।
पानी टंकी बनकर तैयार, एक साल बाद भी नल में पानी नहीं
ग्राम पंचायत पचरी के पानी टंकी बनकर तैयार हो गया है लेकीन एक साल हो गए है की नल से पानी नहीं आ रहा हैं। विगत एक साल से पानी टंकी में एक बुंद पानी हैं। जिसकी शिकायत सरपंच, सचिव को की जा चुकी है। लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा हैं।
नंद कुमार रात्रे, वार्डवासी
पानी की समस्या हमारे वार्ड में बहुत ज्यादा हैं, हमारे वार्ड में एक भी हैंडपंप नही है। जिसके चलते दुसरे वार्ड में जा कर पानी भरना पड़ता हैं, जिससे महिलाओं में हमेशा विवाद की स्थिति बनी रहती हैं।
अन्नुरानी टंडन वार्डवासी
हमारे गांव के प्रत्येक घरों में नल कनेक्शन हुआ लेकिन पानी आता ही नहीं हैं। ग्राम पंचायत पचरी के सरपंच महोदया भी इस ओर ध्यान नहीं देते हैं। हमारे गांव में पानी और सड़क की बहुत ही समस्या है ।
फोटो