समस्या को लेकर जिला पंचायत सदस्य हर्षा लोकमणी को सौपा ज्ञापन
पाटन (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) जामगांव (एम) परियोजना के अंतर्गत आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं को एक सेक्टर को कम करने से जामगांव (एम) सेक्टर की आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका को किसी अन्य सेक्टर में समायोजित कर दिया गया है जिससे आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है । इसी समस्या के समाधान के लिए जिला पंचायय सदस्य हर्षा लोकमणी चंद्राकर के पास पहुँची ।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका ने बताया कि सेक्टर के अलगाव से उन्हें अलग अलग जगहो पर जाना पड़ता है। आने जाने के लिए भीसाधन एवं बस की सुविधा नही होने से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है । इस समस्या को गंभीरता से लेते सबंधित अधिकारी से फोन पर बात करके समस्या से अवगत कराकर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन श्रीमती चंद्राकर ने दिया ।
बता दे कि जून 2022 में केंद्र सरकार के द्वारा कुछ नियमो में बदलाव होने की वजह से केंद्रों की संख्या को घटाने के निर्देश प्राप्त हुए थे। परियोजना अधिकारी श्रीमती पुष्पा गुप्ता ने जामगांव एम परियोजना में 184 आंगनबाड़ी केंद्र है 25 से 26 की अनुपात में केंद्रों के लिए 1 पर्यवेक्षक को रखा गया इसलिय ही जामगांव सेक्टर से एक सेक्टर को कम किया गया है । उनका परिपालन अभी तक हुआ नही है । अभी सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिका यथावत ही है ।