भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) सूरज कुमार साहू ने सीबीएसई दसवीं बोर्ड की परीक्षा में 87%अंक प्राप्त कर परिवार एवं नगर का गौरव बढ़ाया है |वो छ. ग. के प्रतिष्ठित कंस्ट्रक्शन कंपनी में कार्यरत लाइजनिंग ऑफिसर गणेश नगर जामुल निवासी ईश्वर साहू एवं श्रीमती सावित्री साहू के पुत्र है | सूरज कुमार साहू नालंदा इंग्लिश मीडियम भिलाई के छात्र है कक्षा में उन्होंने तीसरा रैंक प्राप्त किया एवं नॉलेज कोचिंग क्लासेस में पहला रैंक प्राप्त किया |सूरज कुमार साहू पढ़ाई के साथ रूबीक्स क्यूब में रूचि रखते है । उन्होंने रूबीक्स क्यूब प्रतियोगिता मे कई बार भाग लेकर प्रथम स्थान सुरक्षित किया है |
सूरज कुमार साहू की बहन चांदनी साहू बी. कॉम. द्वितीय वर्ष की छात्रा है एवं सी. ए. की पढ़ाई कर रही है | सूरज कुमार साहू आगे की पढ़ाई गणित विषय पर पूरी कर आई आई टी मे अपना भविष्य बनाने की चाहत रखते है | उन्होंने अपने इस उपलब्धि पर परिजनों, शाला परिवार के सभी गुरुजनों एवं नॉलेज कोचिंग कलासेस जामुल को श्रेय दिया है | सूरज कुमार साहू शुरू से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे है |
उनकी इस उपलब्धि पर परिजनों, ईष्ट मित्रों ने हर्ष व्यक्त कर बधाई देते उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है |
सीबीएसई दसवीं बोर्ड में 87% अंक प्राप्त कर परिवार का गौरव बढ़ाया सूरज कुमार साहू ने…
Previous Articleपचरी में पानी के लिए हाहाकार, बुंद बुंद के लिए तरस रहे हैं लोग
Next Article प्रख्यात ने 96.8 प्रतिशत अंक किया हासिल
Related Posts
Add A Comment