ट्रेक सीजी न्यूज ने पहले भी इस मुद्दे पर भिलाई निगम का ध्यान आकर्षण करवाया था,काम रुकने के बाद भाजपा नेता के इशारे पर पुनः ग्रीन लैंड की भूमि पर निर्माण अवैधानिक कार्यों को बढ़ावा
भिलाई (ट्रेक सीजी न्यूज/सतीश पारख) प्रियदर्शनी परिसर पूर्व सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के बाल उद्यान ब्लॉक क्रमांक 3 के सामने एवं 14,15 के बाजू में ग्रीनलैंड की भूमि पर भिलाई नगर निगम की अनुमति से ग्रामीण अभियंता यांत्रिक सेवा इन दुर्ग छत्तीसगढ़ द्वारा सियान सदन का निर्माण किया जा रहा है जिसे ग्रीनलैंड की भूमि बताते हुवे नागरिकों ने निर्माण कार्य रुकवाने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया है उनका तर्क है की ग्रीन लैंड भूमि पर निर्माण नही किया जा सकता और फिर यह तो बच्चों का उद्यान है इसलिए सर्वथा निर्माण अनुचित है अतः निर्माण अन्यत्र किए जाने की मांग लोगों ने की है ।
ट्रेक सीजी न्यूज से चर्चा में नागरिकों ने बताया की प्रियदर्शनी परिसर पूर्व सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ की एक पाश कॉलोनी है जो की जीई रोड एवं रेलवे लाइन के मध्य नगर निगम के द्वारा बसाई गई कॉलोनी है क्योंकि जी ई रोड के किनारे से रोजाना हजारों की संख्या में दो पहिया चार पहिया ट्रक एवं हैवी व्हीकल का आना-जाना होता है इसी को दृष्टिगत रखते हुए नगर निगम भिलाई ने सड़क के किनारे पौधे लगवाए हैं तथा आवासी ए परिसर होने के कारण कॉलोनी में पर्यवरण के दृष्टिकोण से ग्रीनलैंड के लिए जगह भी छोड़ी गई है इन ग्रीनलैंड की भूमि पर उद्यानों का निर्माण हो चुका है जिसमें से एक उद्यान का नाम बाल उद्यान रखा गया है इस बाल उद्यान में पर्यावरण की दृष्टि से पेड़ पौधे के साथ-साथ झरने का भी निर्माण के बगीचे के बीचो बीच हुआ था इस क्षतिग्रस्त होने के कारण यहां पर नगर निगम भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के द्वारा ग्रामीण अभियंत्रिक सेवाएं दुर्ग द्वारा बगीचे के बीचो-बीच ग्रीनलैंड की भूमि पर सियान सदन का निर्माण किया जा रहा है जिसे नागरिकों ने अनुचित तथा नियम विरुद्ध करार दिया है। उन्होंने बताया की
कॉलोनी के निर्माण के समय लेआउट रिपोर्ट बोर्ड भी कॉलोनी में लगाकर यह बताया गया था कि इन इन स्थान पर ग्रीनलैंड है जहां की भूमि पर बगीचा बनाया गया है आज भी वह बोर्ड प्रियदर्शनी परिसर पूर्व के बगीचे के किनारे संकेत बोर्ड द्वारा दिखाया जा रहा है नगर निगम भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ एवं ग्रामीण अभियंत्रिक सेवाएं दुर्गा द्वारा इस ग्रीनलैंड की भूमि पर सियान सदन बनाया जा रहा है
बाल उद्यान प्रियदर्शनी परिषद निवासियों के लिए एक महत्वपूर्ण जगह है जहां पर निवासीगढ़ पर्यावरण का लाभ लेते हुए सुबह शाम दोपहर उठते बैठते एवं गप्पे करते हैं क्योंकि यह कॉलोनी जी रोड के किनारे बसी होने के कारण यहां पर धूल धुआ इत्यादि स्वाभाविक रूप से आता है पेड़ पौधे लगे एवं ग्रीनलैंड होने के कारण लोग स्वास्थ्य लाभ भी लेते हैं
पर्यावरण का लाभ सभी को मिले एवं ग्रीनलैंड की भूमि का रकवा कम नहीं हो तथा बगीचे में बना रहे सियान सदन के कारण ग्रीनलैंड की भूमि कम हो जाएगी जिससे ग्रीनलैंड की भूमि की उपयोगिता काम हो जाएगी तथा पर्यावरण का लाभ निवासियों को नहीं मिल पाएगा ।
आपसे आग्रह है की ग्रीनलैंड की भूमि को बचाया जाए तथा तथा जो ग्रीनलैंड की भूमि पर सियान सदन बन रहा है उसे किसी अन्य जगह बनवाकर ग्रीनलैंड की भूमि को बचाया जाए
ग्रीनलैंड की भूमि पर जो निर्माण कार्य चल रहा है उसे तत्काल रुकवाने का आग्रह पर्यावरण प्रेमी एवं निवासी प्रियदर्शनी परिसर पूर्व सुपेला भिलाई जिला दुर्ग छत्तीसगढ़ के जिम्मेदार नागरिकों ने की है।
ट्रेक सीजी ने पहले भी उठाया था यह मुद्दा
ट्रेक सीजी न्यूज ने इस मुद्दे को अपने प्रिंट मीडिया के माध्यम से उठाकर जनता के विरोध को दर्ज करवाया था किंतु एक दिन कार्य रोकने के बाद जानकारी मिल रही है की भिलाई के किसी वरिष्ठ भाजपा नेता के इशारे पर इस अवैधानिक कार्य को पुनः प्रारंभ कर दिया गया है ।ट्रेक सीजी न्यूज सदैव ही ऐसे या अन्य कोई भी अवैधानिक कार्यों का विरोध करता है और चूंकि कांग्रेस की सरकार रहते भाजपाई जिस तरह से गलत कार्यों का विरोध करते थे उसी तरह आज भी उसी पद चिन्हों पर जनता के हित में कार्य करने की उम्मीद है साथ ही ग्रीन लैंड भूमि में हो रहे अवैधानिक तथा नियम विरुद्ध कार्य में सत्ता पक्ष के नेता किसी तरह की राजनीति से बाज आकर सियान सदन का निर्माण अन्यत्र स्थान पर करवाकर बाल उद्यान की ग्रीन लैंड की भूमि को पर्यावरण के दृष्टिकोण से सुरक्षित रख अच्छे कार्यों को अंजाम दें।