पालिका प्रशासन की प्रतिबंधित पॉलीथिन-प्लास्टिक गिलास की कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कम्प
महासमुंद ट्रैक सीजी गौरव चंद्राकर/मंगलवार को नगर पालिका प्रशासन की टीम ने शहर गोलबाजार स्थित छोटे-बड़े दुकानों में दबिश दी और बाजार में बिक रहे प्रतिबंधित पॉलीथिन के साथ डिस्पोजल गिलास को जब्त की। पालिका टीम ने जब्ती की कार्रवाई के साथ ही दुकानदारों के खिलाफ चलानी कार्रवाई भी की। पालिका की कार्रवाई से गोल बाजार के थोक व चिल्हर व्यापारियों में हड़कम्प मंचा गया। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन ने मंगलवार को प्रतिबंधित पॉलीथीन के खिलाफ धरपकड़ अभियान की फिर से शुरुआत की। कार्रवाई के लिए गठित टीम ललित चन्द्राकर के नेतृत्व में पुनः शुरू हुए अभियान में गोलबाजार से प्रतिबंधित प्लास्टिक, डिस्पोजल गिलास जब्त किया गया। स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श ने बताया कि आज प्रशासन ने तीन दुकानों से बड़ी मात्रा में सिंगल यूज प्लास्टिक गिलास, चम्मच के पैकैटो की जब्त की हैं। मुख्य नगर पालिका अधिकारी टॉमसन रात्रे ने चेतावनी देते हुए कहा है कि शासन की मंशा के अनुसार प्रतिबंधित पॉलीथिन के विरुद्ध अभियान जारी रहेगा। उन्होंने दुकानदारों से चेतावनी देते हुए कहा कि कार्रवाई से बचने के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन का व्यापार पूरी तरह बंद कर दे।
कार्रवाई में ललित चन्द्राकर, दिलीप चन्द्राकर, खेमराव बंजारी, जितेन्द्र मोहंती, स्वच्छ भारत मिशन के नौशाद बक्श, मोहनदास मानिकपुरी, अजय घृतलहरे अन्य शामिल रहे।
फोटो